Star Health का डेटा लीक! 3.12 करोड़ ग्राहकों के डेटा की हैकर्स ने 1.5 लाख डॉलर रखी कीमत

Star Health Data Leak: हैकर ने दावा किया कि "यह लीक स्टार हेल्थ और एलाइड इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रायोजित है, जिसने मुझे यह डेटा सीधे बेचा है। लीक हुए डाटा में कथित तौर पर पूरा नाम, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल जैसी जानकारी शामिल हैं।

Cyber Fraud (Representational image/FreePik)

Star Health Data Leak: देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक 'स्टार हेल्थ' के ग्राहकों का डाटा टेलीग्राम पर उपलब्ध होने की रिपोर्ट सामने आने के बाद, अब एक हैकर ने कंपनी के 3.1 करोड़ से अधिक ग्राहकों से संबंधित पूरे 7.24 टीबी डाटा को एक वेबसाइट पर 1,50,000 डॉलर में ओपन सेल के लिए डाल दिया है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि "टारगेटेड दुर्भावनापूर्ण साइबर अटैक" की गहन फोरेंसिक जांच चल रही है।

बिक्री के लिए उपलब्ध स्टार हेल्थ डेटा- हैकर्स का दावा

हैकर ने "10,000 डॉलर में एक लाख प्रविष्टियों की आंशिक बिक्री" की पेशकश भी की है। उसने दावा किया है कि बिक्री के लिए उपलब्ध डाटा में स्टार हेल्थ के 57,58,425 ग्राहकों (अगस्त 2024 की शुरुआत तक) के बीमा दावों के साथ-साथ 3,12,16,953 ग्राहकों (जुलाई तक) के कथित बीमा दावा डाटा शामिल हैं।

हैकर्स का दावा- कंपनी ने बेचा डेटा

हैकर ने अपना नाम "जेनजेन" बताया है और जिसका ठिकाना अज्ञात है, उसने वेबसाइट पर लिखा है कि "मैं 'स्टार हेल्थ इंडिया' के सभी ग्राहकों और बीमा दावों के संवेदनशील डेटा को लीक कर रहा हूं।" हैकर ने दावा किया कि "यह लीक स्टार हेल्थ और एलाइड इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रायोजित है, जिसने मुझे यह डेटा सीधे बेचा है। आप नीचे दिए गए टेलीग्राम बॉट्स में डेटा की प्रामाणिकता की जांच कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं कि उन्होंने इसे कैसे बेचा।"

End Of Feed