Google Vs Indian Startups: स्टार्टअप्स के बिजनेस में 40% गिरावट का दावा, आईटी मंत्री से मिलकर जताई नुकसान की आशंका
Google Vs Indian Startups: स्टार्टअप्स ग्रुप ने केंद्रीय मंत्री को बिजनेस पर डी-लिस्टिंग के प्रभाव से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि, "गूगल की नीतियां मनमानी और भेदभावपूर्ण हैं और सीसीआई आदेश का उल्लंघन हैं।"
Google Vs Indian Startups
बिजनेस में 40% गिरावट का दावा
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्टअप्स ग्रुप ने केंद्रीय मंत्री को बिजनेस पर डी-लिस्टिंग के प्रभाव से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि, "गूगल की नीतियां मनमानी और भेदभावपूर्ण हैं और सीसीआई आदेश का उल्लंघन हैं।" स्टार्टअप्स ने अपनी शिकायत में कहा कि वे नए ग्राहक नहीं बना पा रहे हैं। उन्हें डर है कि कंपनियां घाटे में जा सकती हैं और बिजनेस से बाहर भी हो सकती हैं।
200+ ऐप्स में से केवल 10-15 ऐप्स ही वापस आए
केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में स्टार्टअप्स ने दावा किया गूगल ने 200 से ज्यादा ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया है, लेकिन अब तक केवल 10 से 15 को ही वापस लिस्ट किया गया है। स्टार्टअप फाउंडर्स ने सरकार से मदद मांगते हुए गूगल के निर्णय को पलटने और ऐप को फिर से लिस्ट करने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि गूगल ने बीते शनिवार को अपनी पेमेंट पॉलिसी का पालन न करने का हवाला देते हुए प्ले स्टोर से ALT बालाजी, नौकरी डॉट कॉम, शादी डॉट कॉम और 99 एकड़ जैसे कई भारतीय ऐप्स को हटा दिया था। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद इनमें से कुछ ऐप को बहाल कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने गूगल की इस कार्रवाई पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और कहा था कि वह सोमवार को स्टार्टअप सदस्यों से मुलाकात करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Digit Zero1 Awards 2024 में एक्सीलेंस कंज्यूमर टेक और इनोवेशन हुए सम्मानित, ये रहे बेस्ट प्रोडक्ट
भारत में इतनी होगी Samsung S25 सीरीज की कीमत, जानें कब होगी लॉन्चिंग
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited