Google Vs Indian Startups: स्टार्टअप्स के बिजनेस में 40% गिरावट का दावा, आईटी मंत्री से मिलकर जताई नुकसान की आशंका

Google Vs Indian Startups: स्टार्टअप्स ग्रुप ने केंद्रीय मंत्री को बिजनेस पर डी-लिस्टिंग के प्रभाव से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि, "गूगल की नीतियां मनमानी और भेदभावपूर्ण हैं और सीसीआई आदेश का उल्लंघन हैं।"

Google Vs Indian Startups

Google Vs Indian Startups

Google Vs Indian Startups: गूगल द्वारा प्ले स्टोर से करीब एक दर्जन भारतीय ऐप को डी-लिस्ट करने के मामले में स्टार्टअप फाउंडर्स ने केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान स्टार्टअप्स ने कारोबार में 40% गिरावट का दावा किया और कहा कि ऐप डी-लिस्टिंग से कारोबार में नुकसान और बिजनेस से बाहर होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि गूगल की नीतियां 'मनमानी और भेदभावपूर्ण' हैं।

बिजनेस में 40% गिरावट का दावा

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्टअप्स ग्रुप ने केंद्रीय मंत्री को बिजनेस पर डी-लिस्टिंग के प्रभाव से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि, "गूगल की नीतियां मनमानी और भेदभावपूर्ण हैं और सीसीआई आदेश का उल्लंघन हैं।" स्टार्टअप्स ने अपनी शिकायत में कहा कि वे नए ग्राहक नहीं बना पा रहे हैं। उन्हें डर है कि कंपनियां घाटे में जा सकती हैं और बिजनेस से बाहर भी हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy F15 5G: भारत का सबसे सस्ता सुपर AMOLED डिस्प्ले वाला फोन, दो दिन चलेगी बैटरी

200+ ऐप्स में से केवल 10-15 ऐप्स ही वापस आए

केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में स्टार्टअप्स ने दावा किया गूगल ने 200 से ज्यादा ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया है, लेकिन अब तक केवल 10 से 15 को ही वापस लिस्ट किया गया है। स्टार्टअप फाउंडर्स ने सरकार से मदद मांगते हुए गूगल के निर्णय को पलटने और ऐप को फिर से लिस्ट करने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि गूगल ने बीते शनिवार को अपनी पेमेंट पॉलिसी का पालन न करने का हवाला देते हुए प्ले स्टोर से ALT बालाजी, नौकरी डॉट कॉम, शादी डॉट कॉम और 99 एकड़ जैसे कई भारतीय ऐप्स को हटा दिया था। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद इनमें से कुछ ऐप को बहाल कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने गूगल की इस कार्रवाई पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और कहा था कि वह सोमवार को स्टार्टअप सदस्यों से मुलाकात करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited