क्या आप भी WhatsApp पर भेजते हैं काफी सारे Good Morning मैसेज? हो सकते हैं बैन

WhatsApp हर महीने लाखों अकाउंट्स को बैन करता है। ये अकाउंट कई वजहों से बैन होते हैं। जानें इस बारे में विस्तार से।

क्या आप भी WhatsApp पर भेजते हैं काफी सारे Good Morning मैसेज?

अगर आप WhatsApp पर काफी सारे Good Morning टेक्स्ट भेजते हैं तो आप बैन हो सकते हैं। वॉट्सऐप इसे स्पैम की तरह काउंट कर सकता है और ऐप ऐसे अकाउंट्स को बैन करता आया है। अनवेरिफाइ़ड इंफॉर्मेशन भेजना भी इसी क्रम में आता है। ऐप पर इस तरह की एक्टिविटी काफी ज्यादा संख्या में होती है। इसलिए वॉट्सऐप हर महीने लाखों अकाउंट्स को बैन भी करता है।

संबंधित खबरें

किन वजहों से WhatsApp अकाउंट्स को करता है बैन?

संबंधित खबरें

WhatsApp यूजर्स कई कारणों से बैन लिस्ट में आ सकते हैं। अगर बिना जानें अपने कॉन्टैक्स्ट्स को स्पैम करते मिलें या अनवेरिफाइड इंफॉर्मेशन फॉर्वर्ड करते मिलें या वॉट्सऐप की ब्रॉडकास्ट लिस्ट को ज्यादा यूज करते मिलें। ये एक्टिविटीज वॉट्सऐप के नियमों के खिलाफ हैं। स्कैम, स्पैम या यूजर्स की सेफ्टी को रिस्क में डालने वाले लोग ज्यादा इस लिस्ट में आते हैं। वॉट्सऐप की मंथली यूजर सेफ्टी रिपोर्ट के मुताबिक 2.3 मिलियन से ज्यादा इंडियन अकाउंट्स को अकेले अगस्त में बैन किया गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed