सावधान! अगर फोन में हों ये 5 ऐप, तो तुरंत करें डिलीट, वर्ना अकाउंट हो जाएगा खाली

रिसर्चर्स ने 5 ऐप्स की पहचान की है, जिनमें वायरस है। ये ऐप्स लोगों की बैंकिंग डिटेल चुरा रहे हैं। ऐसे में अगर आपको फोन में हों तो तुरंत इन्हें डिलीट कर दें।

अगर फोन में हों ये 5 ऐप, तो तुरंत करें डिलीट

दुनियाभर में करीब 5 बिलियन लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। ये दावा रिसर्च प्लेटफॉर्म Statista ने किया है। हाई स्पीड इंटरनेट के साथ ये स्मार्टफोन्स लोगों का ढेरों काम आसानी से कर देते हैं। लेकिन, स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में कई स्कैम का भी खतरा बना रहता है। एम्स्टर्डम-बेस्ड कम्प्यूटर सपोर्ट कंपनी Threat Fabric ने एक रिपोर्ट जारी किया है और कुछ ऐप्स की जानकारी दी है, जिसे यूजर्स को डिलीट करना चाहिए।

संबंधित खबरें

रिसर्चर्स ने एक बैंकिंग ट्रोजन को खोजा है जो एंड्रॉयड डिवाइसेज को प्रभावित कर रहा है। ये वायरस यूजर्स की लॉगिन डिटेल, अकाउंट नंबर और दूसरे फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन को चुरा रहा है।

संबंधित खबरें

इसे लेकर Threat Fabric ने 5 एंड्रॉयड ऐप्स के नाम बताए हैं, जिसे यूजर्स को तुरंत अपनी डिवाइस से डिलीट कर देना चाहिए। इन ऐप्स में File Manager Small, Lite और My Finances Tracker के नाम शामिल हैं। हर एक ऐप को 1,000 बार डाउनलोड किया गया है। इनके अलावा Zetter Authentication, Codice Fiscale 2022 और Recover Audio, Images & Videos बाकी ऐप्स हैं। इनमें से हर एक ऐप को 100,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed