Super Blue Moon 2023: आसमान में दिखा 'सुपर ब्लू मून' का अद्भुत नजारा, Video देखकर दिल खुश हो जाएगा

Super Blue Moon Images and Video: लंबे समय बाद आसमान में 30 अगस्त यानी बुधवार को सुपर ब्लू मून नजर आया, आप भी देखें चंद्रमा का दुर्लभ नजारा

देश के कई हिस्सों से सुपर ब्लू मून की तस्वीरें सामने आई हैं

Super Blue Moon News: 30 अगस्त यानी बुधवार को सावन मास की पूर्णिमा तिथि है, अमूमन पूर्णिमा के दिन चांद सबसे ज्यादा चमकीला दिखता है, लेकिन इस बार का पूर्णिमा खास है इसकी वजह है कि देश के कई हिस्सों से सुपर ब्लू मून की तस्वीरें (Super Blue Moon Images) सामने आई हैं, जिसमें चांद बेहद चमकदार रूप में दिखाई दे रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बिहार, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में ये खास नजारा दिखाई दे रहा है। इससे पहले बीती 1 अगस्त को फुल मून का नजारा दिखाई दिया था विशेषज्ञों के मुताबिक इसके बाद हमें 2037 तक सुपर ब्लू मून नहीं दिखाई देगा ऐसा कहा जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed