YouTube की पूर्व CEO सुसान वोज्स्की का निधन, सुंदर पिचाई ने किया भावुक पोस्ट

Former YouTube CEO Susan Wojcicki: नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर से 2 साल तक जूझने के बाद यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की का निधन हो गया है। सुसान वोज्स्की ने साल 1998 में सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज को गूगल के सर्च इंजन को डेवलप करने के लिए अपना गैराज किराए पर दिया था।

Former YouTube CEO Susan Wojcicki

यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की (Image: Arkasnews)

Former YouTube CEO Susan Wojcicki: यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की का कैंसर से चलते निधन हो गया। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी दी है। पिचाई ने अपनी भावुक पोस्ट में लिखा कि अपनी प्रिय दोस्त को खोकर अविश्वसनीय रूप से दुखी हूँ। बता दें कि वोज्स्की 2 साल से नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर से पीड़ित थीं।

ये भी पढ़ें: खतरे में Google Chrome यूजर्स! सरकार ने जारी किया हाई रिस्क अलर्ट, तुरंत करें ये काम

कौन थीं सुसान वोज्स्की?

सुसान वोज्स्की ने 2014 से 2023 की शुरुआत तक अल्फाबेट की सहायक कंपनी यूट्यूब को लीड किया था। उन्होंने काफी समय तक गूगल और इसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के सलाहकार के रूप में भी काम किया। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, साल 1998 में गूगल के जनक (फादर ऑफ गूगल) सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने गूगल के सर्च इंजन को डेवलप करने के लिए सुसान वोज्स्की का गैराज किराए पर लिया था। इसके एक साल बाद यानी 1999 में वोज्स्की गूगल में 16वीं कर्मचारी के रूप में शामिल हुईं थीं।

कैंसर से लड़ रहीं थीं लड़ाई

सुसान वोज्स्की के पति डेनिस ट्रॉपर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए उनके निधन की खबर दी। उन्होंने लिखा, "मैं बहुत दुख के साथ सुसान वोज्स्की के निधन की खबर साझा कर रहा हूं। 26 साल तक मेरी प्यारी पत्नी और हमारे पांच बच्चों की मां ने नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर से 2 साल तक जूझने के बाद आज हमें छोड़ दिया। सुसान सिर्फ मेरी सबसे अच्छी दोस्त और जीवन साथी ही नहीं थीं, बल्कि एक शानदार दिमाग, एक प्यारी माँ और कई लोगों की प्यारी दोस्त थीं। हमारे परिवार और दुनिया पर उनका प्रभाव अथाह था। हम दुखी हैं, लेकिन उनके साथ बिताए समय के लिए आभारी हैं। कृपया इस कठिन समय में हमारे परिवार को अपने विचारों में रखें।"

प्रिय दोस्त को खोकर दुखी हूँ-सुंदर पिचाई

सुसान वोज्स्की के निधन पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी एक्स पर भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, "कैंसर से पीड़ित दो साल के बाद अपनी प्रिय मित्र सुसान वोज्स्की को खोकर अविश्वसनीय रूप से दुखी हूँ। वह गूगल के इतिहास में किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह ही महत्वपूर्ण है, और उसके बिना दुनिया की कल्पना करना कठिन है। वह एक अविश्वसनीय व्यक्ति, लीडर और मित्र थीं, जिनका दुनिया पर जबरदस्त प्रभाव था और मैं उन अनगिनत Googlers में से एक हूँ जो उन्हें जानने के बाद बेहतर महसूस कर रहे हैं। हम उन्हें बहुत याद करेंगे। उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं। RIP सुसान।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited