Fraudulent Call: धोखाधड़ी वाली कॉल रोकने के सिस्टम ने बचाए लोगों के 2500 करोड़ रु, रोज 1.35 करोड़ कॉल कर रहा ब्लॉक

Fraudulent Call Blocking System: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसने अब तक लोगों की 2,500 करोड़ रुपये की संपत्ति बचाने में मदद की है। मंत्री ने कहा कि ज्यादातर फर्जी कॉल देश के बाहर के सर्वर से आते हैं और सिस्टम ऐसी ज्यादातर धोखाधड़ी वाली कॉल को रोकने में सक्षम हैं।

धोखाधड़ी वाली कॉल रोकने का सिस्टम

मुख्य बातें
  • धोखाधड़ी वाली कॉल रोकने का सिस्टम लगा
  • शानदार कर रहा काम
  • रोज 1.35 करोड़ कॉल कर रहा ब्लॉक

Fraudulent Call Blocking System: सरकार ने धोखाधड़ी वाली कॉल रोकने के लिए टेक्निकल सिस्टम तैनात किया है, जो रोजाना ऐसी 1.35 करोड़ कॉल को रोक रहा है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसने अब तक लोगों की 2,500 करोड़ रुपये की संपत्ति बचाने में मदद की है। मंत्री ने कहा कि ज्यादातर फर्जी कॉल देश के बाहर के सर्वर से आते हैं और सिस्टम ऐसी ज्यादातर धोखाधड़ी वाली कॉल को रोकने में सक्षम हैं।

ये भी पढ़ें -

2,500 करोड़ रुपये की संपत्ति बचाई

सिंधिया ने कहा, ''आपके फोन पर आने वाली मार्केटिंग कॉल और धोखाधड़ी वाली कॉल से निपटने के लिए हमने एक फुल सिस्टम लागू किया है। हमारे दूरसंचार विभाग के धोखाधड़ी का पता लगाने वाले नेटवर्क ने आज 'संचार साथी' और 'चक्षु' के की मदद से लोगों की लगभग 2,500 करोड़ रुपये की संपत्ति बचाई है।''

End Of Feed