भारत में बनेंगे IP टेलीफोन, जानें क्या है यह डिवाइस और कितना होगा प्रोडक्शन
IP phones coming to India: भारत में अपनी विनिर्माण योजना की घोषणा करते हुए टडीरान टेलीकॉम के सीईओ मोशे मिट्स ने एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी उत्पादन विस्तार के दूसरे चरण में हर साल निवेश बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना भारत में हर साल एक लाख आईपी टेलीफोन बनाने की है।
ip phone (image- istock)
IP phones coming to India: इजरायल स्थित इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन कंपनी टडीरान टेलीकॉम (Tadiran Telecom) भारत में आईपी टेलीफोन बनाने के लिए सालाना एक करोड़ डॉलर (करीब 80 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: जल्द भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy S25 Ultra, लेकिन S24 अल्ट्रा खरीदना ही बेस्ट, जानें कारण
क्या होते हैं आईपी फोन (IP phone)
आईपी टेलीफोन कई कम्युनिकेशन कार्यों का समर्थन करते हैं, जिसमें ऐप के माध्यम से कॉन्फ्रेंस कॉल शामिल हैं। आमतौर पर इनका इस्तेमाल व्यावसायिक संगठनों में किया जाता है। कंपनी ने आईपी फोन बनाने के लिए डीसीएम श्रीराम के साथ साझेदारी की है। टडीरान टेलीकॉम भारत में बड़ा निवेश भी करने की योजना बना रही है।
हर साल निवेश बढ़ाएगी कंपनी, हर साल बनेंगे एक लाख iP फोन
भारत में अपनी विनिर्माण योजना की घोषणा करते हुए टडीरान टेलीकॉम के सीईओ मोशे मिट्स ने एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी उत्पादन विस्तार के दूसरे चरण में हर साल निवेश बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना भारत में हर साल एक लाख आईपी टेलीफोन बनाने की है।
मिट्ज़ ने कहा कि कंपनी का 70 प्रतिशत कारोबार सॉफ्टवेयर से और 30 प्रतिशत हार्डवेयर से आता है। उन्होंने कहा कि टडीरान क्लास 2 के उपकरण बनाएगा - एक ऐसी क्लास जो तत्काल प्रभाव से सरकारी खरीद के लिए योग्य है। मिट्ज ने कहा, "भारत में हमारी विस्तार योजना का पहला चरण मैन्युफैक्चरिंग है। अगर हम मैन्युफैक्चरिंग टारगेट को पूरा करने में सफल होते हैं, तो हम सॉफ्टवेयर विकास के लिए भारत में अपना दूसरा चरण विस्तार शुरू करेंगे।"
इनपुट- भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited