भारत में बनेंगे IP टेलीफोन, जानें क्या है यह डिवाइस और कितना होगा प्रोडक्शन

IP phones coming to India: भारत में अपनी विनिर्माण योजना की घोषणा करते हुए टडीरान टेलीकॉम के सीईओ मोशे मिट्स ने एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी उत्पादन विस्तार के दूसरे चरण में हर साल निवेश बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना भारत में हर साल एक लाख आईपी टेलीफोन बनाने की है।

ip phone (image- istock)

IP phones coming to India: इजरायल स्थित इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन कंपनी टडीरान टेलीकॉम (Tadiran Telecom) भारत में आईपी टेलीफोन बनाने के लिए सालाना एक करोड़ डॉलर (करीब 80 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

क्या होते हैं आईपी फोन (IP phone)

End Of Feed