दुनियाभर में बढ़ सकता है चिप संकट, ताइवान में भूकंप के बाद प्रमुख चिप प्लांट का कारोबार ठप

Chip Global Supply Chain: गौरतलब है कि ताइवान सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर चिप (Semiconductor Chip) उत्पादक देश है। ऐसे में काम बंद होने से दुनियाभर में इसका प्रभाव पड़ेगा। एप्पल और एनवीडिया के लिए को चिप्स की आपूर्ति करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता, ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भी यही है।

Semiconductor Chip

Semiconductor Chip

तस्वीर साभार : IANS

Chip Global Supply Chain: ताइवान में बुधवार सुबह आए 7.3 तीव्रता के भूकंप के बाद दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (टीएसएमसी) सहित सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले प्लांट्स को खाली करा लिया गया। इससे चिप प्लांट का कारोबार ठप हो गया है और अब दुनियाभर में इसका प्रभाव पड़ सकता है। बता दें कि ताइवान सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर चिप (Semiconductor Chip) उत्पादक देश है।

भूकंप के बाद बंद हुए प्लांट

निक्केई एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, देश में टेक कंपनियां हुलिएन के तट पर आए शक्तिशाली भूकंप के प्रभाव का आकलन कर रही हैं। भूकंप में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है और 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, "प्रक्रिया के अनुसार निवारक उपाय शुरू किए गए और कुछ प्लांट को खाली कराया गया है। सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं, और निकाले गए लोग अपने कार्यस्थलों पर लौटने लगे हैं। कंपनी फिलहाल भूकंप के प्रभाव का आकलन कर रही है।"

ये भी पढ़ें: Exynos चिपसेट के साथ आएगा Samsung Galaxy S25, कंपनी करने वाली है ये बड़े बदलाव

सेमीकंडक्टर चिप का काम बंद

टीएसएमसी ने निर्माण स्थलों (नई सुविधाओं के लिए) पर काम निलंबित करने का फैसला किया और आगे के निरीक्षण के बाद काम फिर से शुरू होगा। यूनाइटेड माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के हवाले से कहा गया कि उसने उत्पादन सुविधाएं भी खाली कर दीं। कंपनी ने कहा, "कुछ चिप बनाने वाली मशीन बंद हो गईं और अब हमारी टीम उत्पादन मशीनों को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने के लिए काम कर रही है।" डिस्प्ले मेकर इनोलक्स और एयूओ ने भी लोगों को अपने प्लांट से बाहर निकाला।

ताइवान में परिचालन करने वाली कुछ जापानी कंपनियों ने कहा कि मामूली नुकसान हुआ है, जिनमें चिप बनाने वाले उपकरण निर्माता टोक्यो इलेक्ट्रॉन और एबारा भी शामिल हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ताइवान के विभिन्न हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए, जिससे ताइपे की मेट्रो प्रणाली का परिचालन रोकना पड़ा। भूकंप के बाद कई झटके आए।

ग्लोबल सप्लाई चैन होगी प्रभावित

गौरतलब है कि ताइवान सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर चिप (Semiconductor Chip) उत्पादक देश है। ऐसे में काम बंद होने से दुनियाभर में इसका प्रभाव पड़ेगा। एप्पल और एनवीडिया के लिए को चिप्स की आपूर्ति करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता, ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भी यही है। इसके अलावा स्मार्टफोन और एआई रनिंग सुपर कंप्यूटर के लिए लगभग 80-90 फीसदी सेमीकंडक्टर चिप्स ताइवान में ही मैन्युफैक्चर होती हैं। ऐसे में मैन्युफैक्चरिंग बंद होने से दुनियाभर में इसका असर पड़ेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited