Tata acquires Pegatron India: टाटा ने पेगाट्रॉन इंडिया में 60% हिस्सेदारी खरीदी: iPhone उत्पादन में भारत को मिलेगा बूस्ट

Tata acquires Pegatron India: टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने पेगाट्रॉन इंडिया में 60% हिस्सेदारी खरीदी। मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देते हुए भारत से ₹1 लाख करोड़ के iPhone निर्यात की उम्मीद।

टाटा ग्रुप

Tata acquires Pegatron India: शुक्रवार को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया में 60% कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदकर भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को बड़ा प्रोत्साहन दिया। यह डील मेक इन इंडिया पहल के तहत भारत में आईफोन उत्पादन को नई दिशा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

पेगाट्रॉन की रीब्रांडिंग और नई शुरुआत

इस अधिग्रहण के बाद, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन की टीमें एकीकृत होंगी और पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया की रीब्रांडिंग की जाएगी। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ और एमडी, डॉ. रणधीर ठाकुर ने कहा,"यह अधिग्रहण हमारी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने और भारत में एआई, डिजिटल और टेक्नोलॉजी-आधारित मैन्युफैक्चरिंग के एक नए युग की शुरुआत के लिए एक अहम कदम है।"

भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग के लिए तीन प्रमुख कंपनियां

  • फॉक्सकॉन
  • टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स
  • पेगाट्रॉन
End Of Feed