भारत में सस्ता होने वाला है iPhone! टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स 2 गुना करने वाला है प्रोडक्शन

iPhone Manufacturing In India: इसी साल 22 अगस्त को एपल ने अपनी नई आईफोन सीरीज iPhone 15 को पेश किया है। नई सीरीज के आईफोन 15 और 15 प्लस मॉडल को भारत में असेंबल किया जा रहा है। यदि टाटा ग्रुप आईफोन प्रो मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग भारत में करता है तो आईफोन के हाई-एंड फोन की कीमत में कमी आ सकती है।

Apple iPhone

iPhone Manufacturing In India: टाटा समूह की सहायक कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में आईफोन प्रोडक्शन को लेकर तैयारी तेज कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी तमिलनाडु के होसुर में iPhone केसिंग मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का विस्तार करने की तैयारी में है। कंपनी द्वारा आईफोन-केसिंग प्लांट को अपने वर्तमान आकार और क्षमता से दोगुना तक विस्तारित करने की संभावना है।

संबंधित खबरें

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स यूनिट को करेगा 2 गुना

संबंधित खबरें

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कई सोर्स का हवाला देते हुए कहा गया है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स होसुर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को मौजूदा आकार से दो गुना तक विस्तारित करना चाहता है। 500 एकड़ में फैले और 15,000 से अधिक व्यक्तियों के कार्यबल के साथ, इस विस्तार से रोजगार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जो संभावित रूप से 25,000 से 28,000 श्रमिकों तक पहुंच सकता है। बता दें कि कंपनी ने होसुर प्लांट के साथ 5,000 करोड़ रुपये प्रारंभिक निवेश किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed