भिड़ गए TATA और SONY, 2.2 करोड़ ग्राहकों को नुकसान, जानें पूरा मामला
Tata Play Vs Sony: टाटा प्ले ने अपने अलग-अलग चैनल पैक से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के चैनलों को हटाना शुरू कर दिया है। इस पर एसपीएनआई का कहना है कि यह एक "मनमाना" निर्णय है।
Tata Play Vs Sony
Tata Play Vs Sony: डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) ऑपरेटर टाटा प्ले और ब्रॉडकास्टर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) के बीच खींचतान चल रही है। दरअसल, टाटा प्ले ने सोनी के चैनलों को कम दर्शक संख्या का हवाला देते हुए अपने पैक से हटाना शुरू कर दिया है। टाटा का तर्क है कि एसपीएनआई के चैनल, जिनमें प्रमुख चैनल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन भी शामिल है, अब उतने पॉपुलर नहीं रहे हैं।
सोनी ने इस कदम को बताया मनमाना
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (एसपीएनआई) ने इस कदम का विरोध करते हुए इसे "मनमाना" निर्णय बताया है। टाटा प्ले (पहले टाटा स्काई) ने अपने अलग-अलग चैनल पैक से SPNI के चैनलों को हटाना शुरू कर दिया है। इनमें कम देखे जाने वाले चैनलों को हटाया जा रहा है और उसी के हिसाब से मासिक शुल्क एडजस्ट किया जा रहा है।
टाटा ने क्या कहा?
इस घटनाक्रम पर टाटा प्ले के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) हरित नागपाल ने कहा कि प्लेटफार्म "कम देखे जाने वाले चैनलों को हटाकर चैनल पैक को ठीक कर रहा है और उसी के हिसाब से मासिक शुल्क एडजस्ट कर रहा है।"
इस पर एसपीएनआई का कहना है कि यह एक "आश्चर्यजनक निर्णय" है। टाटा प्ले का "दर्शकों की संख्या में कमी" जैसा कारण देना भ्रामक है। एसपीएनआई ने अंदेशा जताया कि यह मनमाना निर्णय उसे कोई सूचना दिए बिना या उनके ग्राहकों की प्राथमिकताओं पर विचार किए बिना लिया गया है।
टाटा ने कहा ग्राहकों के पैसे बचेंगे
टाटा प्ले के सीईओ हरित नागपाल ने सोनी चैनलों को हटाने का बचाव करते हुए कहा कि यह नियमों के तहत किया गया है और इससे ग्राहकों को 50-60 रुपये की बचत होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टाटा प्ले के एसएमएस का नियमित रूप से भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के ऑडिटर द्वारा ऑडिट किया जाता है और यह ब्रॉडकास्टर ऑडिट के लिए ओपन है। उन्होंने कहा कि हटाए जाने के बावजूद, दस लाख यूजर्स में से केवल 18,000 ने सोनी चैनलों को वापस जोड़ने के लिए रिक्वेस्ट की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited