भिड़ गए TATA और SONY, 2.2 करोड़ ग्राहकों को नुकसान, जानें पूरा मामला

Tata Play Vs Sony: टाटा प्ले ने अपने अलग-अलग चैनल पैक से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के चैनलों को हटाना शुरू कर दिया है। इस पर एसपीएनआई का कहना है कि यह एक "मनमाना" निर्णय है।

Tata Play Vs Sony

Tata Play Vs Sony: डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) ऑपरेटर टाटा प्ले और ब्रॉडकास्टर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) के बीच खींचतान चल रही है। दरअसल, टाटा प्ले ने सोनी के चैनलों को कम दर्शक संख्या का हवाला देते हुए अपने पैक से हटाना शुरू कर दिया है। टाटा का तर्क है कि एसपीएनआई के चैनल, जिनमें प्रमुख चैनल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन भी शामिल है, अब उतने पॉपुलर नहीं रहे हैं।

सोनी ने इस कदम को बताया मनमाना

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (एसपीएनआई) ने इस कदम का विरोध करते हुए इसे "मनमाना" निर्णय बताया है। टाटा प्ले (पहले टाटा स्काई) ने अपने अलग-अलग चैनल पैक से SPNI के चैनलों को हटाना शुरू कर दिया है। इनमें कम देखे जाने वाले चैनलों को हटाया जा रहा है और उसी के हिसाब से मासिक शुल्क एडजस्ट किया जा रहा है।

End Of Feed