TCS, Infosys की नेट हायरिंग में दो-तिहाई की भारी गिरावट, साल 2022 के मुकाबले 2023 में घटीं 106123 नौकरियां
TCS and Infosys net hiring drops by two-thirds: देश की दो सबसे बड़ी आईटी कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस की नेट हायरिंग में करीब दो-तिहाई की भारी गिरावट दर्ज की गई है।
टीसीएस और दूसरे नंबर की इंफोसिस ने मिलकर वित्त वर्ष 2023 में शुद्ध आधार पर कुल 51,819 लोगों को नौकरियां दीं
- टॉप-2 आईटी कंपनियों की नेट हायरिंग में भारी गिरावट
- टीसीएस, इंफोसिस में पिछले साल के मुकाबले काफी कम हायरिंग
- अमेरिका और यूरोप से मांग में कमी आने का पड़ रहा बुरा असर
TCS and Infosys net hiring drops by two-thirds: पिछले साल की तुलना में वित्त वर्ष 2023 के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस द्वारा की जाने वाली हायरिंग (Hiring) में करीब दो-तिहाई की गिरावट दर्ज की गई है क्योंकि भारत के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर निर्यातक (Software Exporter) अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में टेक्नोलॉजी सेवाओं की मांग में कमी का सामना कर रहे हैं। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन भौगोलिक क्षेत्रों में मैक्रोइकॉनॉमिक चुनौतियां और भू-राजनीतिक संघर्ष भारतीय आईटी प्रमुखों के लिए एक गंभीर चुनौती पेश कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस वित्तीय वर्ष में हायरिंग और भी धीमी होने की उम्मीद है।
टीसीएस और इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2023 में सिर्फ 51,819 लोगों को दी नौकरियां
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट लीडर टीसीएस और दूसरे नंबर की इंफोसिस ने मिलकर वित्त वर्ष 2023 में शुद्ध आधार पर कुल 51,819 लोगों को नौकरियां दीं, जबकि एक साल पहले दोनों कंपनियों ने मिलकर 1,57,942 कर्मचारियों को काम पर रखा था। यानी वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले 2023 में दोनों कंपनियों की हायरिंग में सीधे-सीधे 1,06,123 जॉब्स की कमी आई है। वित्त वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में टीसीएस ने सिर्फ 821 लोगों को नौकरियां दीं, जबकि इंफोसिस ने हेडकाउंट में 3,611 की गिरावट दर्ज की, क्योंकि वैश्विक अनिश्चितता ने टेक्नोलॉजी पर खर्च को कम कर दिया।
महामारी के दौरान मांग बढ़ने से औसत से ज्यादा हुई थी हायरिंग
बताते चलें कि आईटी सेक्टर की इन दिग्गज कंपनियों ने मार्च 2023 में खत्म हुई तिमाही में उम्मीद से कम ग्रोथ दर्ज करना चिंता का विषय है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पिछले 2-3 सालों में महामारी के दौरान डिजिटल सेवाओं की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी के कारण भारत की प्रमुख आईटी कंपनियों ने औसत से ज्यादा लोगों को नौकरियों पर रखा था। लेकिन वो लहर अब काफी कम हो रही है। हायरिंग फर्म टीमलीज डिजिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सी ने कहा कि भारतीय जॉब मार्केट को FY23 में कम नेट हायरिंग और टॉप कंपनियों द्वारा कमजोर आउटलुक के बारे में चिंता करनी चाहिए।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
JioStar plans Packs list: मर्जर के बाद अंबानी लाए धमाकेदार ऑफर्स, सिर्फ 15 रुपए में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल मजा
कंफर्म: इस दिन लॉन्च होंगे Vivo X200 सीरीज स्मार्टफोन, DSLR को टक्कर देगा कैमरा!
हफ्ते में 80 घंटे काम और हाई IQ, जानें DOGE जॉब के लिए एलन मस्क को कैसे लोग चाहिए
Meta पर लगा 7100 करोड़ रुपये का जुर्माना, फेसबुक के साथ यह गलती पड़ी भारी
BSNL का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, तीन महीने तक रोज मिलेगा 3GB डेटा, कीमत सिर्फ इतनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited