Tech Bazaar: जापान में 6G डिवाइस से लेकर Google I/O और स्मार्टफोन लॉन्चिंग तक, पढ़ें टेक जगत की खास खबरें
Tech Bazaar: Gemini AI से लेकर गूगल सर्विस में एआई को शामिल करने तक गूगल ने कई सारे अपग्रेड पेश किए। गूगल ने एक नया अस्क फोटोज (Ask Photos Feature) भी पेश किया है। इस फीचर को फोटो खोजने को आसान बनाने के लिए पेश किया गया है। जापान ने दुनिया की पहली 6G प्रोटोटाइप डिवाइस पेश की। ओपनएआई ने अपने सबसे एडवांस AI टूल GPT-4o को लॉन्च किया। चलिए जानते हैं टेक जगत की ऐसी ही खास खबरें।
Tech Bazaar
Tech Bazaar: जापान ने दुनिया की पहली 6G प्रोटोटाइप डिवाइस को पेश किया। दावा है कि यह डिवाइस 5G के मुकाबले 500 गुना फास्ट (100 गीगाबिट प्रति सेकंड) स्पीड से डेटा ट्रांसमिट कर सकता है। गूगल ने इस साल के अपने वार्षिक कॉन्फ्रेंस गूगल आईओ (Google I/O 2024) में एक साथ कई घोषणाएं कीं। Gemini AI से लेकर गूगल सर्विस में एआई को शामिल करने तक गूगल ने कई सारे अपग्रेड पेश किए। भारत में पिछले दिनों मोटोरोला एज 50 फ्यूजन और आईकू जेड9एक्स 5जी फोन लॉन्च हुए। X और गूगल ने नए फीचर्स जारी किए हैं। चलिए जानते हैं टेक जगह की वह खबरें जो आपका जानना जरूरी है।
गूगल का नया Ask Photos फीचर
गूगल ने एक नया अस्क फोटोज (Ask Photos Feature) भी पेश किया है। इस फीचर को फोटो खोजने को आसान बनाने के लिए पेश किया गया है। यह गूगल फोटो के साथ काम करता है और गूगल फोटो यूजर्स को कीवर्ड का उपयोग करके एक विशिष्ट फोटो खोजने में मदद करता है।
X पर पोस्ट कर सकेंगे पूरी फिल्म
मस्क ने अपनी एक्स पोस्ट में घोषणा करते हुए कहा, "यूजर्स अब एक्स पर फिल्म, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट को आसानी से पोस्ट कर सब्सक्रिप्शन के जरिए मोनेटाइजेशन का फायदा उठा सकते हैं।" यानी एक्स पर पूरी मूवी को पोस्ट किया जा सकता है।
Hanooman AI चैटबॉट
भारत में GenAI टूल हनुमान एआई (Hanooman AI) लॉन्च हुआ। इस टूल में 12 भारतीय भाषाओं सहित 98 ग्लोबल भाषाओं का सपोर्ट है। हनुमान एआई ChatGPT के जैसे ही GenAI चैटबॉट है, ये सवालों के जवाब दे सकता है। हनुमान एआई यूजर्स को टेक्स्ट, आवाज, फोटो और कोड सहित मल्टी मॉडल और मल्टी लैंग्वेज को परफॉर्म कर सकता है।
दुनिया का पहला 6G डिवाइस
जापान ने दुनिया की पहली 6G प्रोटोटाइप डिवाइस पेश की है। दावा है कि यह 5G की स्पीड से 500 गुना फास्ट (100 गीगाबिट प्रति सेकंड) स्पीड से डेटा ट्रांसमिट कर सकता है। यह डिवाइस 330 फीट (100 मीटर) तक की दूरी पर 100 गीगाबिट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) पर डेटा ट्रांसमिट कर सकता है। अगर 5G की औसत स्पीड से तुलना की जाए तो यह 500 गुना अधिक है।
OpenAI GPT-4o
ओपनएआई ने अपने सबसे एडवांस AI टूल GPT-4o को लॉन्च किया। नया चैटबॉट GPT-4 टर्बो मॉडल की तुलना में दोगुना तेज, 50 प्रतिशत सस्ता और पांच गुना अधिक रेट लिमिट वाला है। GPT-4o रियल टाइम में सवालों के जवाब दे सकता है। इसमें भावनात्मक आवाजों (Emotive Voices) का सपोर्ट है, यानी यह इंसानों की तरह बात कर सकता है।
Apple iOS 17.5
एप्पल ने आईओएस 17.5 (iOS 17.5) ऑपरेटिंग सिस्टम को रिलीज किया। iApple iOS 17.5 को कई प्रमुख अपडेट के साथ जारी किया गया है, जिसमें क्रॉस-प्लेटफॉर्म ट्रैकिंग डिटेक्शन, EU में बेहतर थर्ड-पार्टी ऐप सपोर्ट, एप्पल न्यूज के लिए ऑफलाइन सपोर्ट शामिल हैं।
Veo: वीडियो जनरेटर
गूगल ने एआई वीडियो जनरेटर वियो (Veo) को भी पेश किया। Veo क्रिएटर्स को हाई क्वालिटी वीडियो क्रिएट करने में मदद करता है। इसकी मदद से टेक्स्ट, विजुअल और वीडियो आधारित प्रॉम्प्ट की मदद से वीडियो क्रिएट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें कई सारे कस्टमाइजेशन ऑप्शन और कई फीचर्स हैं, जो कंटेंट क्रिएटर्स को जरूरी होते हैं। यूट्यूब वीडियो के लिए टूल काम का हो सकता है।
Jio का नया रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो ने 895 रुपये कीमत का नया प्रीपेड प्लान पेश किया। इस प्लान में 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है। यानी 895 रुपये की कीमत पर आप जियो सिम को 11 महीने तक एक्टिव रख सकते हैं। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर 28 दिनों के लिए 2GB डेटा मिलता है।
भारत में लॉन्च हुआ iQoo Z9x 5G
भारत में 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर iQoo Z9x 5G लॉन्च हुआ। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिलता है। फोन में डुअल कैमरा और 6,000mAh बैटरी पैक की गई है।
Motorola Edge 50 Fusion
मोटोरोला के लेटेस्ट फोन को 32MP सेल्फी और 50MP प्राइमरी कैमरे से लैस किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है। फोन में 6.7 इंच फुल-HD+ pOLED कर्व्ड डिस्प्ले और क्वालकॉम 4 एनएम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिप के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 5,000 एमएएच की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
गूगल लुकआउट ऐप में आया नया फीचर
गूगल ने अपने लुकआउट ऐप में नई सुविधा पेश की है, जो ब्लाइंड लोगों या कम दृष्टि वाले लोगों को उनके आसपास के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है। यह फीचर बाथरूम, सिटिंग जैसी विशिष्ट ऑब्जेक्ट की खोज करने में मदद करता है। गूगल का कहना है कि लुकआउट यूजर्स को उन वस्तुओं की दूरी और दिशाओं के बारे में भी बताता है। इस फीचर को बोलकर कंट्रोल किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited