Tech Bazaar: एप्पल के दो नए आईपैड से लेकर Google Wallet और पिक्सल 8a फोन तक, पढ़ें जरूरी टेक अपडेट

Tech Bazaar: टेक मार्केट में क्या कुछ है खास... नहीं पता न। यदि आप भी टेक्नोलॉजी की खबरें जानना चाहते हैं तो टाइम्स नाउ नवभारत की टेक बाजार सीरीज में हम आपको हफ्ते भर की खास और आपके काम की टेक खबरें बताते हैं। यहां आपको प्रमुख स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से लेकर सोशल मीडिया के नए फीचर्स की जानकारी भी मिलेगी। चलिए जानते हैं विस्तार से।

Tech Bazaar

Tech Bazaar: टेक जगत में इस हफ्ते एप्पल ने एक साथ दो नए आईपैड- iPad एयर और iPad प्रो को लॉन्च किया। नए आईपैड में साइज से लेकर चिप तक कई महत्त्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं। गूगल वॉलेट (Google Wallet) की भारत में एंट्री हो गई है। मोटोरोला ने भारत में अपने दो नए ईयरफोन मोटो बड्स और मोटो बड्स+ को लॉन्च किया है। वहीं गूूगल पिक्सल फोन (Google Pixel 8a) भी लॉन्च हुआ है। चलिए जानते हैं टेक जगत की अन्य मुख्य खबरों के बारे में...

iPad एयर और iPad प्रो

एप्पल ने ‘लेट-लूज’ (Apple Let Loose Event 2024) में दोनों आईपैड को लॉन्च किया है। भारत में आईपैड एयर (Apple iPad Air 2024) 59,900 रुपये और एप्पल आईपैड प्रो 2024 (Apple iPad Pro 2024) को 99,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। नए आईपैड प्रो को M4 चिपसेट से लैस किया गया है। इस चिपसेट की बदौलत नया एप्पल iPad प्रो अब तक एप्पल द्वारा लॉन्च किया गया सबसे पावरफुल टैबलेट बन गया है। वहीं Apple iPad एयर को पहली बार दो स्क्रीन साइज- 11 और 13 इंच में पेश किया गया है।

ipad Air

आईफोन के लिए आया Claude AI App

एंथ्रोपिक्स क्लाउड ने आईफोन के लिए अपने एआई एप को लॉन्च किया। एंथ्रोपिक्स क्लाउड चैटजीपीटी का कंपेटिटर है और इस एआई टूल को पूर्व OpenAI कर्मचारियों द्वारा विकसित किया गया है। क्लाउड सवालों के जवाब देने के लिए अधिक डायरेक्ट अप्रोच प्रजेंट करता है। आईफोन यूजर्स ऐप खोलने के लिए यूजर्स अपने Google अकाउंट, ईमेल या एप्पल आईडी का उपयोग करके साइन इन कर सकते हैं।

End Of Feed