Tech Bazaar: WhatsApp से लेकर Apple फीचर में हुए ये बदलाव, बाजार में आए चार नए फोन, एक क्लिक में पढ़ें

WhatsApp, Instagram, SmartPhone Update: व्हाट्सएप जल्द ही इन-ऐप डायलर फीचर ला रहा है, जो यूजर्स की सीधे ही वॉयस कॉल करने की सुविधा देता है। एप्पल ने अपना नया OpenELM नाम से एक जेनरेटिव AI मॉडल पेश किया है। चलिए जानते हैं टेक जगत (Tech Bazaar) की वे खबरें जो आपके काम की हैं।

Tech Bazaar

WhatsApp, Instagram, SmartPhone Update: व्हाट्सएप ने हाल ही में दो नए फीचर इन-ऐप डायलर और पासकी (Passkey) फीचर को जारी किया है। इन-ऐप डायलर फीचर यूजर्स की सीधे ही वॉयस कॉल करने की सुविधा देता है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इसकी मदद से नंबर को सेव किए बिना भी वॉयस कॉलिंग की जा सकेगी। वहीं भारत में Realme ने दो नए फोन और वीवो ने अपने स्टाइलिश फोन Vivo V30e को पेश किया है। चलिए जानते हैं टेक जगत (Tech Bazaar) की वे खबरें जो आपके काम की हैं।

WhatsApp In-App Dialler Feature: व्हाट्सएप का कमाल फीचर

व्हाट्सएप जल्द ही इन-ऐप डायलर फीचर ला रहा है, जो यूजर्स की सीधे ही वॉयस कॉल करने की सुविधा देता है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इसकी मदद से नंबर को सेव किए बिना भी वॉयस कॉलिंग की जा सकेगी। यह एक सामान्य डायलर की तरह काम करेगा, जैसे हम नॉर्मल फोन लगाने के लिए करते हैं। इस फीचर को जल्दी रोलआउट किया जा सकता है।

Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G

रियलमी ने भारत में अपने दो नए किफायती फोन रियलमी नार्जो 70 5G, रियलमी नार्जो 70x 5G को लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। Realme Narzo 70 5G में 6.67 इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। Realme Narzo 70x 5G और Realme Narzo 70 5G में 5,000mAh की बैटरी और 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यदि आपका बजट 11 से 15 हजार के बीच है तो आप इन फोन के लिए जा सकते हैं।

End Of Feed