Technology News: वीवो का पहला फोल्डेबल फोन और RBI ने बदले UPI Lite के नियम, Google Maps में हुआ ये बदलाव, जानें अपडेट

Top Technology News in Hindi(tech bazaar): यदि आप फ्री में टी 20 वर्ल्ड कप का मजा लेना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप की मदद ले सकते हैं। हालांकि, फ्री में आप 360P पर ही मैच देख सकते हैं। गूगल मैप्स ने यूजर्स की प्राइवेसी के लिए नया फीचर पेश किया है। इसकी मदद से यूजर्स के लोकेशन डेटा को अब गूगल सर्वर पर स्टोर नहीं किया जाएगा बल्कि यह अब यूजर्स के डिवाइस पर ही रहेगा। चलिए जानते हैं टेक बाजार में आज क्या है आपके लिए खास...

Tech Bazaar

Tech Bazaar: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दमदार कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस किया गया है। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लाइट में बदलाव किया है। इसमें यूजर्स को UPI लाइट वॉलेट के लिए एक ऑटो-रिफील फीचर मिलेगा। वहीं गूगल मैप्स ने यूजर्स प्राइवेसी को बढ़ाने वाले नए फीचर को जारी किया है। इसमें यूजर्स की जानकारी उनके फोन तक ही रहेगी। चलिए जानते हैं टेक जगत की वह खबरें जो आपके लिए काम की हैं।

UPI Lite में ऑटोफिल हो जाएगा बैलेंस

आरबीआई ने यूपीआई लाइट सर्विस में बड़ा बदलाव किया है। आरबीआई ने e-mandate फ्रेमवर्क के साथ यूपीआई लाइट के इंटिग्रेशन का ऐलान किया है। नए बदलाव के तहत यूजर्स को UPI लाइट वॉलेट को बार-बार मैनुअली वॉलेट रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा, बल्कि उनको एक ऑटो-रिफील फीचर मिलेगा। जिसमें यूपीआई लाइट वॉलेट में तय लिमिट से नीचे जाने के बाद ऑटोमेटिकली बैंक अकाउंट से यूपीआई लाइट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

यूपीआई लाइट की मदद से वर्तमान में ग्राहक को अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में 2000 रुपये तक लोड करने और वॉलेट से 500 रुपये तक का पेमेंट करने की सुविधा मिलती है। नए बदलाव के बाद यूजर्स यूपीआई लाइट सीमलेसली इस्तेमाल कर सकेंगे।

End Of Feed