Weekly Technology News in Hindi: गेमिंग के हैं शौकीन तो इन दमदार फोन का जान लें रिव्यू, व्हाट्सएप पर ऐसे देखें ट्रेन स्टेटस

Weekly Technology News in Hindi: टेक बाजार में हम टेक जगत की खास खबरों को शामिल करते हैं जो आपके लिए काम की हो सकती हैं। इस हफ्ते भारत में कई गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। यहां हम तीन बेस्ट गेमिंग फोन के बारे में बता रहे हैं। साथ ही व्हाट्सएप की मदद से ट्रेन स्टेटस चेक करना और गूगल का एक खास फीचर के बारे में भी बताएंगे।

Tech Bazaar

Tech Bazaar

Tech Bazaar: टेक बाजार में इस हफ्ते आपके लिए कई खास चीजें हैं। भारत में कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिनमें इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो, रियलमी जीटी 6टी, पोको एफ6 5जी जैसे फोन शामिल हैं। इसके अलावा हम यहां आपको व्हाट्सएप की मदद से ट्रेन स्टेटस चेक करने का तरीका बताएंगे। साथ ही बात करेंगे गूगल एंड्रॉयड 15 के नए फीचर के बारे में जो आपको ऑनलाइन स्कैम से बचा सकता है।

Poco F6 5G (क्यों खरीदें- क्यों नहीं खरीदें)

यदि आप गेमिंग यूजर्स हैं तो आपको यह फोन किसी तोहफे जैसा लगेगा। क्योंकि यह Snapdragon 8s Gen 3 चिप वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। यानी फुल पैसा वसूल। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। पोको एफ6 5जी की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है।
वहीं कैमरा देखें तो पोको F6 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा मिलता है। प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का OV20B फ्रंट कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
क्यों खरीदें- यदि आप कम कीमत में पावरफुल चिप वाला फोन चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं। इसमें दमदार कैमरा सेटअप भी है। इसके साथ अच्छी डिस्प्ले और ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन भी मिलता है।
क्यों नहीं खरीदें- 30 हजार रुपये कीमत वाले इस फोन के साथ मात्र 2 साल के अपडेट ही मिलते हैं। वहीं इसके साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो गेमिंग फोन के हिसाब से कम लगती है।

Realme GT 6T- 30 हजार वाले इस फोन में क्या मिलेगा?

रियलमी जीटी 6टी 30,999 रुपये की कीमत में आता है। फोन में 6.78 इंच फुल-HD+ LTPO MOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4nm स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 चिप, 3D टेम्पर्ड डुअल वेपर चैंबर, 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक बिल्ट-इन UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। रियलमी जीटी 6टी में सोनी LYT-600 सेंसर, OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 सेंसर वाइड एंगल कैमरा मिलता है। इसमें 32 मेगापिक्सल सोनी IMX615 सेल्फी सेंसर है। फोन 5,500mAh की बैटरी और 120W SuperVOOC चार्जिंग मिलती है।
क्यों खरीदें- यदि आप कैमरा फोन और कंटेंट देखने के लिए फोन खरीदना चाहते हैं तो यह अच्छा ऑप्शन है। इसमें 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलता है। यानी 3 साल तक फोन आसान से मक्खन की तरह काम करेगा। वहीं फोन में 5,500mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग भी है, जो फोन को दिन भर आराम से चला देगी।
क्यों नहीं खरीदें- फीचर्स के हिसाब से फोन की कीमत थोड़ी ज्यादा लगती है। साथ ही इसके साथ कोई टेलीफोटो लेंस या माइक्रो सेंसर नहीं मिलता है।

Infinix GT 20 Pro- 108MP कैमरे वाले इस फोन में कितना दम?

इस हफ्ते इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो भी लॉन्च हुआ है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिप और 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। फोन में गेमिंग के लिए डेडिकेटेड पिक्सल वर्क्स X5 टर्बो चिप भी मिलता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है। फोन मं 6.78 इंच एलटीपीएस AMOLED डिस्प्ले, 144Hz तक का रिफ्रेश रेट, 12 जीब तक LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, जिसमें 108+2+2 मेगापिक्सल सेंसर मिलते हैं। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Infinix GT 20 Pro में 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
क्यों खरीदें- फोन 23 हजार में कई शानदार फीचर्स से लैस है। जैसे कि इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 32MP सेल्फी कैमरा, डेडिकेटेड पिक्सल वर्क्स X5 टर्बो चिप मिलती है।
क्यों नहीं खरीदें- फोन के साथ सिर्फ 2 साल के अपडेट मिलते हैं। यानी कि दो साल बाद फोन की स्पीड उतनी सही नहीं रहेगी। ऐसा मान कर चलिए कि जितने साल तक फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते हैं, फोन की उम्र उतनी ही होती है। एक बाद अपडेट आना बंद हुई तो फोन में जल्दी बैटरी खत्म होने, फोन स्लो होने, बग आने जैसी दिक्कतें शुरू होने लगेंगी।

व्हाट्सएप पर मिलेगी आपकी ट्रेन की पूरी जानकारी

  • व्हाट्सएप चैट पर ट्रेन की जानकारी देखने के लिए आपको Railofy chatbot की मदद लेनी होती है।
  • सबसे पहले WhatsApp पर Train स्टेटस के लिए +91-9881193322 नंबर को अपने फोन में सेव करें।
  • अब WhatsApp ओपन करने और कॉन्टैक्ट लिस्ट रिफ्रेश करें।
  • अब +91 9881193322 नंबर पर 'Hi' लिखकर मैसेज करें।
  • आपको मैसेज का रिप्लाई आएगा। यहां आपको ट्रेन स्टेटस वाला ऑप्शन सिलेक्ट करना है।
  • यहां आपको अब आपसे पीएनआर नंबर मांगा जाएगा।
  • रेलोफाई के लिए चैट विंडो में अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आप चैटबॉट में अलर्ट और अपडेट सहित आपकी ट्रेन के बारे में सभी जानकारी देख सकते हैं।

OTP फ्रॉड से मिलेगा निजात

गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड 15 बीटा 2 को जारी किया है। इसमें कई शानदार फीचर्स को पेश किया गया है। इसमें ओटीपी फ्रॉड (OTP fraud) से बचाने वाली सुविधा भी है। कंपनी के अनुसार, एंड्रॉयड 15 का उपयोग करने वालों को वेब ब्राउजर, मैसेजिंग ऐप या फाइल मैनेजर जैसे इंटरनेट-साइडलोडिंग सोर्स से ऐप इंस्टॉल करते समय अनुमतियां लेने के लिए अतिरिक्त यूजर अप्रूवल लेना होगा। इसके अलावा एंड्रॉयड फोन में स्क्रीन शेयर करते समय भी सिक्योरिटी मिलने वाली है। जैसे कि जब कोई यूजर स्क्रीन शेयर करेगा तो उसकी निजी जानकारी और कंटेंट को हाइड किया जाएगा। इसके अलावा रिमोट यूजर्स स्क्रीन शेयरिंग के दौरान यूजर के नोटिफिकेशन और ओटीपी नहीं देख पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited