Weekly Technology News in Hindi: गेमिंग के हैं शौकीन तो इन दमदार फोन का जान लें रिव्यू, व्हाट्सएप पर ऐसे देखें ट्रेन स्टेटस

Weekly Technology News in Hindi: टेक बाजार में हम टेक जगत की खास खबरों को शामिल करते हैं जो आपके लिए काम की हो सकती हैं। इस हफ्ते भारत में कई गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। यहां हम तीन बेस्ट गेमिंग फोन के बारे में बता रहे हैं। साथ ही व्हाट्सएप की मदद से ट्रेन स्टेटस चेक करना और गूगल का एक खास फीचर के बारे में भी बताएंगे।

Tech Bazaar

Tech Bazaar: टेक बाजार में इस हफ्ते आपके लिए कई खास चीजें हैं। भारत में कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिनमें इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो, रियलमी जीटी 6टी, पोको एफ6 5जी जैसे फोन शामिल हैं। इसके अलावा हम यहां आपको व्हाट्सएप की मदद से ट्रेन स्टेटस चेक करने का तरीका बताएंगे। साथ ही बात करेंगे गूगल एंड्रॉयड 15 के नए फीचर के बारे में जो आपको ऑनलाइन स्कैम से बचा सकता है।

Poco F6 5G (Image Credit-Poco)

Poco F6 5G (क्यों खरीदें- क्यों नहीं खरीदें)

यदि आप गेमिंग यूजर्स हैं तो आपको यह फोन किसी तोहफे जैसा लगेगा। क्योंकि यह Snapdragon 8s Gen 3 चिप वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। यानी फुल पैसा वसूल। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। पोको एफ6 5जी की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है।
वहीं कैमरा देखें तो पोको F6 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा मिलता है। प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का OV20B फ्रंट कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
End Of Feed