Tech Layoffs 2024: टेक सेक्टर के लिए मुसीबत बना नया साल, 63 कंपनियों ने 10 हजार से ज्यादा लोगों को भेजा घर
Tech Layoffs 2024: छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट Layoffs.fyi के साल 2024 में हो रही छंटने के आंकड़े दिए हैं, जो डराने वाले हैं। वेबसाइट के मुताबिक, अब तक 63 टेक कंपनियों ने कुल 10,963 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
Tech Layoffs 2024
Tech Layoffs 2024: साल 2024 टेक सेक्टर के लिए मुसीबत बनकर आया है। टेक्नोलॉजी सेक्टर में साल की शुरुआत से ही लगातार छंटनी हो रही है। अमेजन और गूगल जैसी कई बड़ी टेक कंपनियां लगातार अपने कर्मचारियों को निकाल रही हैं। वहीं लोकप्रिय शॉर्ट-वीडियो ऐप टिकटॉक ने भी छंटनी की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, साल के शुरुआती 3 हफ्तों में ही 10 हजार लोगों की नौकरियां जा चुकि हैं।
63 कंपनियों में 10 हजार से ज्यादा छंटनी
छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट Layoffs.fyi के साल 2024 में हो रही छंटने के आंकड़े दिए हैं, जो डराने वाले हैं। वेबसाइट के मुताबिक, अब तक 63 टेक कंपनियों ने कुल 10,963 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। लोकप्रिय शॉर्ट-वीडियो ऐप टिकटॉक इसका लेटेस्ट शिकार बना है। एनपीआर रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने मुख्य रूप से अपने बिक्री और विज्ञापन विभागों से लगभग 60 कर्मचारियों को निकाला है।
गूगल और अमेजन
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में गूगल और अमेजन जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी छंटनी की घोषणा की है। ये कंपनियां महामारी के कारण हुई भर्तियों के बाद लागत में कटौती करने का प्रयास कर रहे हैं और छंटनी जारी रख रहे हैं। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी कंपनी ने आगे होने वाली छंटनी की और इशारा किया है। उन्होंने अभी और छंटनी की चेतावनी दी है।
कहां-कहां कितनी हुई छंटनी
- फ्रंटडेस्क-प्रॉपटेक स्टार्टअप फ्रंटडेस्क दो मिनट की गूगल मीट कॉल पर लगभग 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। यह 2024 में छंटनी करने वाली पहली कंपनी है।
- ह्यूमेन- स्क्रीनलेस एआई पिन लॉन्च करने वाली कंपनी ह्यूमेन ने 10 कर्मचारियों, या 4 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इस कंपनी को OpenAi सीईओ सैम अल्टमैन ने भी फंड किया है।
- डिस्कॉर्ड- इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस डिस्कॉर्ड ने कार्यबल में 17 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है, जिससे लगभग 170 कर्मचारी प्रभावित होंगे।
- यूनिटी सॉफ्टवेयर- वीडियोगेम सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर्स यूनिटी सॉफ्टवेयर ने कहा कि वह कटौती के नए दौर में लगभग 1,800 नौकरियों को खत्म करते हुए अपने कर्मचारियों की संख्या में 25 प्रतिशत की कमी करेगा।
- वेफेयर- ऑनलाइन ईकॉमर्स फर्म वेफेयर ने भी छंटनी की घोषणा की है जिससे उसके 13 प्रतिशत कार्यबल या लगभग 1,650 कर्मचारी प्रभावित होंगे।
- रिओट गेम्स- टेनसेंट होल्डिंग्स के रिओट गेम्स ने 530 कर्मचारियों, या ग्लोबल स्तर पर अपने लगभग 11 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है।
- इंस्टाग्राम- द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के स्वामित्व वाली फोटो-शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम भी छंटनी करने की तैयारी कर रहा है। इंस्टाग्राम 60 टेक प्रोग्राम मैनेजर पदों को खत्म कर रहा है।
अमेजन में छंटनी
अमेजन के ट्विच स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने अपने 35 प्रतिशत कर्मचारियों, लगभग 500 कर्मचारियों को निकाल दिया। इसके अलावा, अमेजन प्राइम वीडियो और एमजीएम स्टूडियो से कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपनी बाय विद प्राइम यूनिट में लगभग 30 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। वहीं अमेजन के स्वामित्व वाली ऑनलाइन ऑडियोबुक और पॉडकास्ट सेवा ऑडिबल अपने कार्यबल का लगभग 5 प्रतिशत या लगभग 100 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।
गूगल कर्मचारियों पर गाज
इस महीने की शुरुआत में गूगल ने कहा कि वह वॉयस असिस्टेंट टीम, पिक्सल, नेस्ट और फिटबिट के लिए जिम्मेदार हार्डवेयर डिवीजन्स, विज्ञापन बिक्री टीम और संवर्धित वास्तविकता टीम सहित विभिन्न इकाइयों में कई कर्मचारियों की छंटनी करेगा। द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस छंटनी से लगभग 1,000 कर्मचारी प्रभावित होंगे। वहीं गूगल का वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब लगभग 100 कर्मचारियों की छंटनी करने पर विचार कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
AI को पूरी तरह अपनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंगी ज्यादा प्रतिस्पर्धी: रिपोर्ट
WhatsApp ने लॉन्च किया ‘Not Even WhatsApp’ प्राइवेसी कैंपेन, जाने आपके लिए क्यों खास
Microsoft Build 2025: आज से शुरू होगा माइक्रोसॉफ्ट का मेगा इवेंट, जानें क्या है खास और कहां देखें लाइव
Garena Free Fire Max Redeem Codes 19 May: फ्री में मिलेंगे डायमंड और हथियार, आज के रिडीम कोड्स से होगी गेमर्स की मौज
फॉक्सकॉन की बेंगलुरु यूनिट से जून में शुरू हो सकती है आईफोन की शिपिंग, एप्पल भारत में बढ़ा रहा है उत्पादन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई बबीता से भी ज्यादा हॉट हसीना की एंट्री, जानिए क्या होगा रोल!
बिगड़ी Delhi-NCR के मौसम की चाल, दिन में उमस वाली गर्मी तो रात में तेज हवाएं, 7 दिनों तक बारिश का अलर्ट
पापा कहते थे बड़ा नाम करेगा, मगर बेटा गणित का 5 भी नहीं ढूंढ़ पाया, क्या आपमें है दम
Bank News: बंद हुआ एक और बैंक, कहीं आपका बैंक तो नहीं, जानिए जमाकर्ताओं के पैसों का क्या होगा
Bipin Chandra Pal Quotes in Hindi: आज मनाई जा रही बिपिन चंद्र पाल की पुण्यतिथी, यहां पढ़ें उनके अनमोल विचार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited