Tech Layoffs 2024: टेक सेक्टर के लिए मुसीबत बना नया साल, 63 कंपनियों ने 10 हजार से ज्यादा लोगों को भेजा घर

Tech Layoffs 2024: छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट Layoffs.fyi के साल 2024 में हो रही छंटने के आंकड़े दिए हैं, जो डराने वाले हैं। वेबसाइट के मुताबिक, अब तक 63 टेक कंपनियों ने कुल 10,963 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

Tech Layoffs 2024

Tech Layoffs 2024: साल 2024 टेक सेक्टर के लिए मुसीबत बनकर आया है। टेक्नोलॉजी सेक्टर में साल की शुरुआत से ही लगातार छंटनी हो रही है। अमेजन और गूगल जैसी कई बड़ी टेक कंपनियां लगातार अपने कर्मचारियों को निकाल रही हैं। वहीं लोकप्रिय शॉर्ट-वीडियो ऐप टिकटॉक ने भी छंटनी की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, साल के शुरुआती 3 हफ्तों में ही 10 हजार लोगों की नौकरियां जा चुकि हैं।

63 कंपनियों में 10 हजार से ज्यादा छंटनी

End Of Feed