सस्ते में फोल्डेबल फोन खरीदने का सपना होगा पूरा! 6 दिसंबर तक कर लीजिए इंतजार

Tecno Phantom V Fold 2 and Phantom V Flip 2: टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 में 7.85 इंच की फोल्डेबल मिरर स्क्रीन के साथ 6.42 इंच का आउटर डिस्प्ले मिलेगा। फोन भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 5750mAh की बैटरी के साथ 70W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Tecno Phantom V Fold 2 and Phantom V Flip 2

Tecno Phantom V Fold 2 and Phantom V Flip 2 (image-Tecno)

Tecno Phantom V Fold 2 and Phantom V Flip 2: यदि आप कम कीमत में फोल्डेबल फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 इसी सप्ताह भारत में लॉन्च होने वाले है। इन स्मार्टफोन को भारत में 60 हजार रुपये तक की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में...

ये भी पढ़ें: ये फोन खरीद लिया तो तारीफ करते नहीं थकेंगे रिश्तेदार! कीमत 20 हजार से भी कम

Tecno Phantom V Fold 2 की स्पेसिफिकेशन

Amazon पर इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन को टीज कर दिया गया है। वहीं यह फोन पहले ही ग्लोबल लॉन्च हो चुका है। टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 में 7.85 इंच की फोल्डेबल मिरर स्क्रीन के साथ 6.42 इंच का आउटर डिस्प्ले मिलेगा। फोन भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट के साथ आएगा।

कैमरे की बात करें तो इसमें अल्ट्रा एचडी पेंटा लेंस सिस्टम है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2x ऑप्टिकल और 20x डिजिटल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। इसमें डुअल 32MP सेल्फी कैमरा सेटअप है। फोन में 5750mAh की बैटरी के साथ 70W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Tecno Phantom V Flip 2 की स्पेसिफिकेशन

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 में 3.62 इंच का एमोलेड आउटर डिस्प्ले और 6.89 इंच का फोल्डेबल मेन डिस्प्ले है। यह डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें दो 50 मेगापिक्सल लेंस शामिल हैं, जबकि फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का शूटर है। इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट से लैस किया जा सकता है।

कितनी होगी कीमत

हालांकि, अब तक कंपनी ने इन दोनों डिवाइस की भारतीय कीमत की जानकारी नहीं दी है। टेक्नो ने इस साल सितंबर में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में फैंटम वी फोल्ड 2 को 1,099 डॉलर (लगभग 92,200 रुपये) की शुरुआती कीमत और फैंटम वी फ्लिप 2 5G को 699 डॉलर (लगभग 58,600 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। भारत में भी इनकी कीमत इसी के आस-पास हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited