सस्ते में फोल्डेबल फोन खरीदने का सपना होगा पूरा! 6 दिसंबर तक कर लीजिए इंतजार

Tecno Phantom V Fold 2 and Phantom V Flip 2: टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 में 7.85 इंच की फोल्डेबल मिरर स्क्रीन के साथ 6.42 इंच का आउटर डिस्प्ले मिलेगा। फोन भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 5750mAh की बैटरी के साथ 70W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Tecno Phantom V Fold 2 and Phantom V Flip 2 (image-Tecno)

Tecno Phantom V Fold 2 and Phantom V Flip 2: यदि आप कम कीमत में फोल्डेबल फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 इसी सप्ताह भारत में लॉन्च होने वाले है। इन स्मार्टफोन को भारत में 60 हजार रुपये तक की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में...

Tecno Phantom V Fold 2 की स्पेसिफिकेशन

Amazon पर इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन को टीज कर दिया गया है। वहीं यह फोन पहले ही ग्लोबल लॉन्च हो चुका है। टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 में 7.85 इंच की फोल्डेबल मिरर स्क्रीन के साथ 6.42 इंच का आउटर डिस्प्ले मिलेगा। फोन भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट के साथ आएगा।

End Of Feed