13,999 रुपये में 108MP कैमरे वाला फोन, इस कंपनी ने मार्केट में मचा दिया धमाल

Tecno Pova 6 Neo 5G: टेक्नो पोवा 6 नियो 5G, ऑरोरा क्लाउड, एज़्योर स्काई और मिडनाइट शैडो तीन कलर में आता है। फोन में 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और 108 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिलता है।

Tecno Pova 6 Neo 5G

Tecno Pova 6 Neo 5G: टेक्नो ने नया किफायती स्मार्टफोन पोवा 6 नियो 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 108 मेगापिक्सल रियर कैमरे से लैस किया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और वर्चुअल रैम फीचर का सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी, 256 जीबी तक स्टोरेज और 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले भी मिलता है।

कितनी है कीमत

टेक्नो पोवा 6 नियो 5G को तीन कलर ऑप्शन- ऑरोरा क्लाउड, एज़्योर स्काई और मिडनाइट शैडो में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के दौर पर ग्राहकों को 1000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन को अमेजन और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

बड़ी HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट

टेक्नो पोवा 6 नियो 5G में 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले है। इसके साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 720x1,600 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 16 जीबी तक वर्चुअल रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित HiOS 14.5 पर चलता है।

End Of Feed