32MP कैमरा और 16GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Tecno Spark 20, कीमत 10 हजार से भी कम

Tecno Spark 20: फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Tecno Spark 20

Tecno Spark 20

Tecno Spark 20 Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने अपने किफायती फोन टेक्नो स्पार्क 20 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दिसंबर 2023 में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। फोन को भारत में मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट, 8GB रैम के साथ पेश किया गया है। इसमें 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और डुअल एलईडी फ्लैश का सपोर्ट मिलता है। बजट फोन के साथ वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 रेटिंग भी मिलती है।

ये भी पढ़ें: आईफोन के इतिहास में 'सबसे बड़ा' अपडेट होगा Apple iOS 18, मिल सकता है AI का सपोर्ट

Tecno Spark 20: कीमत और डिजाइन

फोन को साइबर व्हाइट, ग्रेविटी ब्लैक, मैजिक स्किन 2.0 (ब्लू) और नियॉन गोल्ड कलर में पेश किया गया है। इसकी भारत में कीमत 10,499 रुपये है। इसे अमेजन के माध्यम से 2 फरवरी, दोपहर 12 बजे IST से खरीदा जा सकेगा। कंपनी फोन की खरीद पर 4,897 रुपये की फ्री वार्षिक ओटीटी प्ले मेंबरशिप भी ऑफर कर रही है, जिसमें सोनीलिव, जी5, लायंसगेट प्ले और फैनकोड जैसे 19 ओटीटी प्लेटफार्म शामिल हैं।

Tecno Spark 20: डिस्प्ले और प्रोसेसर

फोन एंड्रॉयड 13 आधारित HiOS 13 के साथ आता है। Tecno Spark 20 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Tecno Spark 20: कैमरा सेटअप और बैटरी

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। टेक्नो स्पार्क 20 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-फाई, जीएनएसएस और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited