108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Tecno Spark 20 Pro 5G, 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले से है लैस

Tecno Spark 20 Pro 5G: टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5जी में 6.78 इंच की फुल-एचडी+, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट और 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Tecno Spark 20 Pro 5G (image-Tecno)

मुख्य बातें
  • 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज
  • 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट

Tecno Spark 20 Pro 5G: टेक्नो ने अपने किफायती फोन टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट और 10 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है।

Tecno Spark 20 Pro 5G Price: कीमत

टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5G को स्टारट्रेल ब्लैक और ग्लॉसी व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले हाई स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

End Of Feed