4G-5G के बाद अब भारत में आने वाली है 6G की आंधी, जानें कब तक पूरा होगा काम

टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Bharat 6G Allinance की शुरूआत कर दी है और जल्द से जल्द इस सर्विस को भारत लाने का प्लान बनाया है। इसमें पब्लिक से लेकर प्राइवेट सैक्टर्स के अलावा कई विभाग साथ काम करेंगे।

6जी अलायंस के अंतर्गत पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और कई सारे विभाग जोड़े गए हैं

मुख्य बातें
  • 5जी के अब भारत में 6जी की तैयार
  • अश्विनी वैष्णव ने बनाया 6जी अलायंस
  • 2030 तक भारत में शुरु होगी सर्विस!

Bharat 6G Alliance: भारत में 5जी के बाद अब तेजी से 6जी को लाने की तैयारी चल रही है जिसपर ताजा जानकारी टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उपलब्ध कराई है। 6जी सर्विस जल्द से जल्द भारत लाने के लिए एक अलायंस भी बनाया जा चुका है जो देश में नई टेलीकॉम टेक्नोलॉजी लाने और 6जी सर्विस पर काम करेगा। गौरतलब है कि देश तेजी से तकनीक के मामले में बहुत आगे बढ़ा है और अब इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए भी हमें तैयार रहना चाहिए। इस 6जी अलायंस के अंतर्गत पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और कई सारे विभाग जोड़े गए हैं।

पीएम मोदी ने पेश किया था विजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल मार्च में 6जी विजन डॉक्यूमेंट पेश किया था जिसके बाद से ही इस सर्विस को भारत लाने की रफ्तार बढ़ी थी। इसके लिए टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान भी इसी समय किया गया था, हालांकि फिलहाल ये प्रारंभिक दौर में है और इसे भारत में शुरू के लिए कम से कम 5-6 साल लगेंगे। भारत 6जी अलायंस में पीएम मोदी के विजन को सरकार 2030 तक पूरा करने के प्रयास में लग गई है।

End Of Feed