भारत में BAN हो सकता है Telegram, CEO की गिरफ्तारी के बाद हो सकती है जांच

Telegram India news: टेलीग्राम ऐप की भारत में जांच हो सकती है। जांच में विशेष रूप से जबरन वसूली और जुआ जैसी आपराधिक गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है। गड़बड़ी मिलने पर ऐप को बैन भी किया जा सकता है।

Telegram App

Telegram India News: क्या भारत में टेलीग्राम पर बैन लगा दिया जाएगा? यह सवाल फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, पेरिस में सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद टेलीग्राम जांच के दायरे में आ गया है। ऐप की मॉडरेशन नीतियों के कारण 24 अगस्त को पेरिस में डुरोव को गिरफ्तार किया गया है। अब भारत सरकार जबरन वसूली और जुआ जैसी आपराधिक गतिविधियों में इसके कथित दुरुपयोग को लेकर टेलीग्राम की जांच कर रही है। बता दें कि ऑनलाइन स्कैम के लिए टेलीग्राम चैनल के जरिए यूजर्स को निशाना बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

क्या है पूरा मामला?

टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ 39 वर्षीय पावेल डुरोव को पेरिस में गिरफ्तार किया गया। इसके जवाब में एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने सोमवार को कहा कि उसके सीईओ पावेल डुरोव के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और यह दावा करना बेतुका है कि कोई प्लेटफॉर्म या उसका मालिक उस प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार है।
End Of Feed