इस पॉपुलर ऐप ने घटा दी अपनी प्रीमियम सर्विस की कीमत, अब देने होंगे केवल 179 रुपये

Telegram की Premium सर्विस को ग्लोबली जून में लॉन्च किया गया था। इस सर्विस की कीमत अब भारत में कम कर दी गई है। यहां जानें नई कीमत।

इस पॉपुलर ऐप ने घटा दी अपनी प्रीमियम सर्विस की कीमत

Telegram Premium पॉपुलर मैसेजिंग ऐप की मंथली सब्सक्रिप्शन सर्विस है। इसे अब भारतीय यूजर्स के लिए सस्ते में उपलब्ध करा दिया गया है। दुबई बेस्ड कंपनी ने कीमत में बदलाव की घोषणा आधिकारिक तौर पर की है। साथ ही नई कीमत को ऐप पर देखा जा सकता है। इस प्रीमिमय सर्विस की कीमत में कटौती लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही कर दी गई है। इस प्रीमियम सर्विस से यूजर्स को इंप्रूव्ड फंक्शन्स और नए फीचर्स मिलते हैं।
संबंधित खबरें
बीते दिनों टेलीग्राम की ओर से यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा गया, जिसमें लिखा था 'टेलीग्राम प्रीमियम अब आपके देश में डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।' प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को ढेरों एक्सक्लूसिव फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। फिलहाल बाकी रीजन में कीमत में कटौती को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया गया है।
संबंधित खबरें
ये है नई कीमत
संबंधित खबरें
End Of Feed