Elon Musk Postpones India Visit: कल भारत नहीं आएंगे एलन मस्क, यात्रा स्थगित, PM मोदी से करने वाले थे मुलाकात

Tesla CEO Elon Musk Postpones India Visit: मस्क 48 घंटे तक ( 21 और 22 अप्रैल) भारत में रहने वाले थे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडस्ट्री लीडर्स से मुलाकात करने वाले थे। मस्क ने भारत आने के लिए खुद ट्वीट करके जानकारी दी थी।

मस्क पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले थे।

Tesla CEO Elon Musk Postpones India Visit: टेस्ला सीईओ और एक्स के मालिक अरबपति एलन मस्क की भारत यात्रा स्थगित हो गई है। CNBC TV 18 की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। हालांकि, अब मस्क ने अपने एक्स अकाउंट से यात्रा स्थगित करने की जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत में भारत यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं। बता दें कि मस्क 48 घंटे तक ( 21 और 22 अप्रैल) भारत में रहने वाले थे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडस्ट्री लीडर्स से मुलाकात करने वाले थे।

मस्क ने बताया भारत यात्रा स्थगित करने का कारण

एलन मस्क ने भारत अचानक भारत यात्रा स्थगित करने का कारण भी एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से भारी टेस्ला दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।"

मस्क ने खुद की भी भारत यात्रा की घोषणा

बता दें कि मस्क ने भारत आने के लिए खुद ट्वीट करके जानकारी दी थी। मस्क ने 10 अप्रैल को ट्वीट किया था कि वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। इस यात्रा का महत्व इसलिए बढ़ गया क्योंकि कुछ हफ्ते पहले ही, भारत सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफेक्चरिंग पॉलिसी का नोटिफिकेशन जारी किया था, जो टेस्ला जैसी बड़ी EV कंपनियों को सरकार की शुल्क रियायतें लेने में मदद करता है।
End Of Feed