Optimus 2: एलन मस्क की टेस्ला ने बनाया इंसानों की तरह काम करने वाला रोबोट, AI और मशीन लर्निंग से है लैस

Tesla Humanoid Robot Optimus 2: यह रोबोट मास्क पहने इंसानों की तरह दिखता है। यह अपने हाथों और पैरों को खुद कैलिब्रेट कर सकता है। मस्क ने एक्स पर जो वीडियो शेयर की है इसमें ऑप्टिमस 2 को इंसानों की तरह चलते और योग करते हुए दिखाया गया है।

Tesla Humanoid Robot Optimus 2

Tesla Humanoid Robot Optimus 2: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस के नए प्रोटोटाइप (Optimus Gen-2) को पेश किया है। यह रोबोट इंसानों जैसे हाथ-पैर वाला है और इंसानों जैसे कई सारे काम कर सकता है। यह पिछले रोबोट से 10 किलोग्राम हल्का है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर काम करता है।

एलन मस्क ने एक्स पर शेयर की वीडियो

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपने नए ह्यूमनॉइड रोबोट की एक वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है। इस वीडियो में नए रोबोट में किए गए महत्वपूर्ण सुधारों को दिखाया गया है। बता दें कि इसके पहले प्रोटोटाइप को पहली बार इस साल की शुरुआत में टेस्ला एआई दिवस पर पेश किया था।

ऑप्टिमस जेन-2 में क्या अपग्रेड

वीडियो में ऑप्टिमस जेन-2 को साइबरट्रक से घिरी टेस्ला फैक्ट्री में दिखाया गया है। टेस्ला का दावा है कि ऑप्टिमस का नया वर्जन ऑप्टिमस-1 की तुलना में 30 प्रतिशत फास्ट है। साथ ही इसका वजन पहले से 10 किलो तक कम किया गया है। नए ह्यूमनॉइड में अब बेहतर टॉर्क सेंसिंग, आर्टिकुलेटेड टो सेक्शन और एडवांस ह्यूमन फुट जियोमेट्री है।

End Of Feed