Smartphone Addiction: बिना वजह स्मार्टफोन चलाते हैं 50% भारतीय, एक दिन में 70-80 बार उठाते हैं फोन

Smartphone Addiction In India: रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स वीडियो कंटेंट (शॉर्ट फॉर्म/लॉन्ग फॉर्म) को स्ट्रीम करना पसंद करते हैं। उनका 50-55 प्रतिशत समय स्ट्रीमिंग ऐप्स पर, सामाजिक मेलजोल (टेक्स्ट/कॉल), शॉपिंग, सर्चिंग (ट्रैवल, जॉब्स, हॉबी आदि के बारे में जानकारी के लिए) और गेमिंग पर बीतता है।

Smartphone Addiction In India

Smartphone Addiction In India: डिजिटल वर्ल्ड और सोशल मीडिया के जमाने में स्मार्टफोन की लत काफी बढ़ गई है। अब 50% भारतीय भी स्मार्टफोन की लत का शिकार हो गए हैं। एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दो में से एक (50 प्रतिशत) भारतीय यूजर्स बिना किसी वजह के अपना स्मार्टफोन चलाने लगते है। ग्लोबल मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के अनुसार, एक सामान्य स्मार्टफोन यूजर दिन में 70-80 बार फोन उठाता है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बिना कारण फोन उठाते हैं यूजर्स

संबंधित खबरें
End Of Feed