डिजिटल इंडिया की धमक, 'नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स' में टॉप 50 में भारत

Network Readiness Index: संचार मंत्रालय के अनुसार, भारत ने एआई, एफटीटीएच इंटरनेट सब्सक्रिप्शन और मोबाइल ब्रॉडबैंड इंटरनेट ट्रैफिक जैसे कई इंडिकेटर्स में लीड किया है। भारत ने 'एआई साइंटिफिक पब्लिकेशन,' 'एआई टैलेंट कंस्नट्रेशन' और 'आईसीटी सर्विसेज एक्सपोर्ट्स' में पहली रैंक हासिल की है।

Digital Service Centers (Facebook/DICSC)

Network Readiness Index: 'नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024' में भारत की रैंक 11 अंक बढ़कर 49 हो गई है। यह जानकारी सरकार ने बुधवार को दी। वाशिंगटन, डीसी में स्थित एक स्वतंत्र गैर-लाभकारी अनुसंधान और शैक्षणिक संस्थान, पोर्टुलन्स इंस्टीट्यूट द्वारा प्रकाशित इंडेक्स के अनुसार, देश ने न केवल अपनी रैंकिंग में सुधार किया, बल्कि अपना स्कोर बढ़ाकर 2024 में 53.63 कर लिया, जो कि 2023 में 49.93 था।

कई मामले में टॉप पर भारत

संचार मंत्रालय के अनुसार, भारत ने एआई, एफटीटीएच इंटरनेट सब्सक्रिप्शन और मोबाइल ब्रॉडबैंड इंटरनेट ट्रैफिक जैसे कई इंडिकेटर्स में लीड किया है। भारत ने 'एआई साइंटिफिक पब्लिकेशन,' 'एआई टैलेंट कंस्नट्रेशन' और 'आईसीटी सर्विसेज एक्सपोर्ट्स' में पहली रैंक हासिल की है। वहीं, 'एफटीटीच/बिल्डिंग इंटरनेट सब्सक्रिप्शन,' 'देश में मोबाइल ब्रॉडबैंड इंटरनेट ट्रैफिक' और 'इंटरनेशनल इंटरनेट बैंडविथ' में दूसरी रैंक और 'डोमेस्टिक मार्केट स्केल', में तीसरी रैंक और टेलीकम्युनिकेशन सर्विसेज में वार्षिक निवेश में चौथी रैंक हासिल की है।

End Of Feed