सावधान! ये ब्लूटूथ ऐप्स चुरा रहे हैं लोगों का पर्सनल डेटा, फोन में हों तो तुरंत करें डिलीट

Google प्ले स्टोर में कुछ ऐसे ब्लूटूथ ऐप्स की पहचान की गई है, जिनमें खतरनाक वायरस हैं। ऐसे में अगर ये ऐप्स आपके फोन में हों तो तुरंत डिलीट कर दें।

ये ब्लूटूथ ऐप्स चुरा रहे हैं लोगों का पर्सनल डेटा

गूगल प्ले स्टोर में वायरस इंफेक्टेड ऐप्स की खबरें आती ही रहती हैं। अब एक बार फिर ये जानकारी सामने आई है कि एक डेवलपर के कुछ मैलवेयर इंफेक्टेड गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। इन ऐप्स को कुल 10 लाख बार डाउनलोड भी किया जा चुका है। सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी Malwarebytes के मुताबिक, ऐसे कुल चार ऐप हैं जो यूजर्स को फिशिंग पेज सर्व कर उनकी निजी जानकारियां चुरा रहे हैं।

संबंधित खबरें

मैलवेयर या वायरस से इंफ्टेड ऐप्स गूगल की सिक्योरिटी को बायपास करने में सफल होते रहे हैं। लेकिन, इस बार परेशान करने वाली बात ये है कि गूगल को जिन डेवलपर के बारे में जानकारी पहले भी मिल चुकी है उन्हें प्लेटफॉर्म से नहीं हटाया गया है। Malwarebytes ने लिखा है कि इस डेवलपर को पहले अपने ऐप्स को मैलवेयर इंजेक्ट करते हुए पाया गया था। इसके बाद ये डेवलपर गूगल के मेन ऐप स्टोर में अपने ऐप्स को लिस्ट कर पा रहा है।

संबंधित खबरें

गूगल प्ले स्टोर पर Mobile apps Group नाम की कंपनी ने कुछ ऐप्स को लिस्ट किया गया है। इनके डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि स्मार्ट ऐप का इस्तेमाल कर आपको किसी भी डिवाइस में मजबूत और भरोसेमंद ब्लूटूथ पेयरिंग मिलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed