वो चीजें जो आप Thread से नहीं कर सकते, केवल ट्विटर के पास हैं ये खास फीचर्स

Twitter Vs Thread:अगर Twitter और Thread को लेकर कंम्प्टीशन बढ़ता है तो इसका फायदा यूजर्स को मिल सकता है। इसके तहत थ्रेड कई ऐसे फीचर्स ऐड कर सकता है, जो फिलहाल ट्विटर में मौजूद हैं। इसके अलावा एलन मस्क को ट्विटर पर यूजर बनाए रखने के लिए अपने कई नए नियमों को रोलबैक या उसमें बदलाव करना पड़ा सकता है।

थ्रेड और ट्विटर में कौन है बेस्ट

Twitter Vs Thread:जब से फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने Thread App को लांच किया है। उसी समय से Thread और Twitter की तुलना होने लगी है। और उसके पिछले 4 दिनों में दुनिया भर में 10 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं। शायद इसी खतरे को देखते हुए एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने थ्रेड को लीगल नोटिस भेजने की धमकी दे डाली है। असल में टेक्नोलॉजी वॉर दुनिया के दो दिग्गज अरबपति के बीच हो रहे हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए दोनों प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव दिख सकते हैं। हालांकि अभी तक के फीचर्स को देखा जाय तो ट्विटर में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो थ्रेड में मौजूद नहीं हैं।

संबंधित खबरें

इन फीचर्स पर ट्विटर भारी

संबंधित खबरें
  • हैशटैग का ऑप्शन नहीं
  • थ्रेड अभी ऐप पर ही मौजूद हैं, जबकि ट्विटर का वेब वर्जन भी है।
  • थ्रेड में पोस्ट एडिट करने का ऑप्शन नहीं है। जबकि ट्विटर के प्रीमियम यूजर्स यह काम आसानी से कर सकते हैं।
  • थ्रेड में प्राइवेट मैसेज की सुविधा भी नहीं मिलती है।
  • इसके अलावा थ्रेड के जरिए ट्रेंडिंग टॉपिक्स देखने की भी सुविधा फिलहाल नहीं है।
संबंधित खबरें
End Of Feed