Mosquito Killer: मिनटों में मच्छरों का खात्मा करती है ये डिवाइस, फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रही है

हम यहां आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो शांति से किसी भी कमरे के मच्छरों का सफाया कर देती है। अभी इसे फ्लिपकार्ट से काफी सस्ते में खरीदा भी जा सकता है।

Mosquito Trap

Mosquito Killer: मच्छरों से निजात पाने के लिए घरों में कई तरह के उपाय किए जाते हैं। घरों में मॉस्किटो रेपेलेंट मशीन, अगरबत्ती और कई तरह के जेल उपयोग किए जाते हैं। अब हम यहां आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो मच्छरों को भगाएगी भी और आपको झंझट भी कम रहेगी। मॉस्किटो रेपेलेंट मशीन में बार-बार लिक्विड को बदलना होता है। जेल को शरीर में लगाने में समय लगता है। तो वहीं अगरबत्ती से धुंआ भर जाता है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं The Cube Mart Electric Indoor Mosquito Trap Power Insect Mosquito Killer मशीन की। इसे फ्लिपकार्ट से काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री 60 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 999 रुपये की जगह 399 रुपये में हो रही है। Flipkart पर इस पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

End Of Feed