इस iPhone की कीमत है 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा, जानें क्या है खास?

iPhone 14 Pro Max को सितंबर में लॉन्च किया गया था। हम यहां आपको इसके एक स्पेशल एडिशन मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं।

iPhone 14 Pro Max Special Edition

अगर आप ये सोच रहे हैं कि iPhone 14 Pro Max की कीमत पहले की काफी ज्यादा है तो आपको इस मॉडल की कीमत जानकार हैरानी होगी। दरअसल, डिजाइनर्स ने Apple iPhone 14 Pro Max का एक नया एडिशन क्रिएट किया है। इस एडिशन में Rolex Daytona Watch को बैक में लगाया गया है। Luxury स्मार्टफोन और एक्सेसरीज ब्रैंड Caviar ने इस लग्जरी iPhone 14 Pro Max को पेश किया है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत $134,250 (लगभग 1.1 करोड़ रुपये) है।

संबंधित खबरें

iPhone 14 Pro Max लिमिटेड एडिशन की कीमत

संबंधित खबरें

Caviar की वेबसाइट पर Apple iPhone 14 Pro Max Grand Complications Daytona की कीमत 128GB वेरिएंट की कीमत $134,250 (लगभग 1.1 करोड़ रुपये), 256GB वेरिएंट की कीमत $134,580, 512GB वेरिएंट की कीमत $135,000 और 1TB वेरिएंट की कीमत $135,420 (लगभग 1.11 करोड़ रुपये) रखी गई है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 1GB वेरिएंट सिंगल कॉपी में आएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed