Google Maps के जरिए ऐसे चेक करें अपने एरिया की एयर क्वालिटी, आसान है तरीका
अगर आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं और किसी लोकेशन पर जाने से पहले वहां की एयर क्वालिटी लेवल को चेक करना चाहते हैं। तो इसका तरीका हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।
Google Maps के जरिए ऐसे चेक करें अपने एरिया की एयर क्वालिटी
ठंड का मौसम आते ही एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण के चलते गैस चेंबर बना हुआ है। पराली का जलना, स्मॉग का होना और दिवाली में पटाखे फूटना। इन्हीं सब वजहों से ठंड के समय खासतौर पर वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। हवा के खराब स्तर से श्वांस संबंधी समस्याएं ज्यादा से ज्यादा लोगों को हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को कम से कम बाहर जाने की अपील की जाती है। कहीं जाना भी हो तो एयर क्वालिटी लेवल चेक करने के बाद ही जाने का सुझाव दिया जाता है। इसमें आपकी मदद करने के लिए गूगल के पास एयर क्वालिटी ट्रैकर फीचर मिलता है। ये जगहों का मौजूदा एयर क्वालिटी इंडेक्स बताता है।
Google Maps में एयर क्वालिटी लेवल चेक करने के लिए डेडिकेटेड टूल मिलता है। इस फीचर की मदद से आप किसी जगह की हवा की क्वालिटी चेक कर सकते हैं। अगर हवा की स्तर उस जगह पर ज्यादा खराब निकली तो आप जाना रद्द कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये टूल कैसे काम करता है।
Google Maps के जरिए ऐसे चेक करें एयर क्वालिटी:
- सबसे पहले अपने ए़ंड्रॉयड या iOS फोन में गूगल मैप्स को ओपन करें।
- इसके बाद अपनी लोकेशन को सर्च करें।
- जैसे ही लोकेशन मिल जाए। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद लेयर्स बटन पर टैप करें।
- इसके बाद आपको Map types और Map details का ऑप्शन मिलेगा।
- इसके बाद आपको Map details के अंदर 'Air Quality' पर टैप करना है।
- इसके बाद गूगल आपको नेशनल AQI से एयर क्वालिटी बताएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
साकेत सिंह बघेल author
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited