अपने पासपोर्ट का स्टेटस ऐसे चेक करें ऑनलाइन, आसान है तरीका

अगर आप भारत से बाहर विदेश यात्रा करने वाले हैं और आपने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है। तो इसका स्टेटस आप ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं।

अपने पासपोर्ट का स्टेटस ऐसे चेक करें ऑनलाइन

भारत से बाहर किसी भी देश में जाने के लिए नागरिकों के पास पासपोर्ट होना बहुत जरूरी होता है। पासपोर्ट भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। इसके लिए ऐप्लिकेशन फॉर्म, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फीस जमा करना होता है। डॉक्यूमेंट को इक्ट्ठा करने के लिए आपको पहले से तैयारी करनी होती है। फिर जैसे ही आपका पासपोर्ट बन जाए आप किसी भी उस देश में जा सकते हैं जो भारतीय पासपोर्ट को एक्सेप्ट करते हैं। पासपोर्ट की वैलिडिटी 10 साल की होती है फिर इसे रिन्यू करना होता है।

ऐसे में बाहर जाने से पहले आपको हाथ में पासपोर्ट होना चाहिए। अगर आपने भी पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है। तो आप आसानी से ऑफिशियल पासपोर्ट वेबसाइट के जरिए पासपोर्ट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास पासपोर्ट फाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ होना जरूरी है। पासपोर्ट फाइल नंबर 15 डिजिट नंबर होता है जो ऐप्लिकेशन सबमिट करने पर दिया जाता है।

फॉलो करें ये स्टेप्स:

End Of Feed