भूल गए अपने Wi-Fi का पासवर्ड? डोंट वरी! ऐसे करें सर्च

आजकल आपको कभी किसी गेस्ट को देने के लिए Wi-Fi नेटवर्क पासवर्ड की जरूरत हो और आप गलती से भूल जाएं तो इसे सर्च करने का तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं।

Photo For Representation, Photo- Unsplash

टेक्नोलॉजी के इस जमाने में आजकल हर एक चीज में पासवर्ड डालकर रखना होता है। इसी के चलते कई बार ऐसा भी होता है कि हम किसी पासवर्ड को सेव कर भूल जाते हैं। ऐसा कभी Wi-Fi नेटवर्क के साथ भी हो सकता है, कि आपने अपने घर के नेटवर्क के लिए पासवर्ड सेट किया और अचानक भूल गए हों। पासवर्ड को याद करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि, कभी-कभी आपको इसे किसी गेस्ट को देना होता है। या कभी किसी IoT डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए इसकी जरूरत महसूस हो सकती है।

संबंधित खबरें

लेकिन, अगर आप पासवर्ड अगर भूल भी जाएं तो चिंता कि कोई बात नहीं है। क्योंकि Wi-Fi नेटवर्क पासवर्ड को चेक करने का एक तरीका है। Windows 11 में पासवर्ड को चेक करना काफी आसान होता है। साथ ही पुराने Windows वर्जन में भी पासवर्ड को सर्च करना मुश्किल नहीं होता।

संबंधित खबरें

Windows 11 में ऐसे सर्च करें Wi-Fi नेटवर्क पासवर्ड

संबंधित खबरें
End Of Feed