WhatsApp: आप जिसे चाहेंगे केवल उसे ही दिखेगी DP, बस करना होगा ये छोटा सा काम

WhatsApp में कई प्राइवेसी बेस्ड फीचर्स मिलते हैं। इनमें से एक फीचर है, जिससे DP को हाइड किया जा सकता है।

आप जिसे चाहेंगे केवल उसे ही दिखेगी DP

आप जिसे चाहेंगे केवल उसे ही दिखेगी DP (Photo- UnSplash)

WhatsApp एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है और इसका इस्तेमाल लाखों यूजर्स करते हैं। इसलिए मेटा की स्वामित्व वाली कंपनी इसे पहले से ज्यादा सेफ बनाने के लिए लगातार काम भी करती रहती है। इसलिए कंपनी समय समय नए फीचर्स यूजर्स को ऑफर करती रहती है। एक ऐसा ही फीचर वॉट्सऐप में मिलता है DP हाइड करने का।

इस फीचर के जरिए आप ये तय कर सकते हैं कि आपकी DP यानी डिस्प्ले पिक्चर किन्हें नजर आएगी। वॉट्सऐप पर आप सिर्फ DP ही नहीं बल्कि ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन को भी हाइड कर सकते हैं। लेकिन, अभी हम यहां आपको केवल DP (Display Picture) हाइड करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

ये है तरीका:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद सेटिंग में जाना होगा और अकाउंट पर टैप कर प्राइवेसी के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • यहां आपको Last Seen, Online और Profile Photo जैसे ऑप्शन नजर आएंगे।
  • इनमें से आपको Profile Photo के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • फिर यहां आपको Everyone, My Contact, My Contact except... और Nobody वाले चार ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • इनमें से अपनी मर्जी से तय कर सकते हैं कि आपका कॉन्टैक्ट किसे दिखाई दे।

ऑनलाइन स्टेटस भी कर सकते हैं हाइड:

WhatsApp में प्राइवेसी को ध्यान में रखकर ऑनलाइन स्टेटस को भी हाइ़ड करने का ऑप्शन मिलता है। इसके लिए भी यूजर्स को सेटिंग्स में फिर अकाउंट में और फिर प्राइवेसी में जाना होगा। फिर यहां लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस पर जाना होगा। फिर सेटिंग सेलेक्ट करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited