सही टाइम पर करें अपनों को बर्थडे विश, WhatsApp में ऐसे शेड्यूल करें मैसेज

WhatsApp में मैसेज शेड्यूल करने का सीधा ऑप्शन नहीं मिलता। लेकिन, ये काम थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से किया जा सकता है।

WhatsApp में ऐसे शेड्यूल करें मैसेज

WhatsApp में ऐसे शेड्यूल करें मैसेज (Photo-UnSplash)

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मैसेज को शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलता है। इस ऑप्शन के जरिए मैसेज कि किसी भी तय समय में जाने के लिए पहले से शेड्यूल करके रखा जा सकता है। इसका फायदा ये होता है कि आप बर्थ डे या और किसी खास मौके पर अपनों को समय पर बिना भूले मैसेज कर सकते हैं। लेकिन, ये ऑप्शन WhatsApp पर सीधे तौर पर नहीं मिलता। ऐसे में थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होता है।

थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे WhatsApp Scheduler, Do It Later और SKEDit की मदद से टेक्स्ट, फोटोज और वीडियो मैसेज को शेड्यूल किया जा सकता है। यूजर्स इनकी मदद से WhatsApp for business में भी पोस्ट शेड्यूस कर सकते हैं। फिलहाल हम यहां आपको SKEDit के जरिए WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

ऐसे करें WhatsApp मैसेज शेड्यूल:

  • सबसे पहले प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर SKEDit को सर्च करें।
  • फिर ऐप को डाउनलोड कर फेसबुक के जरिए साइन-अप करें और नया अकाउंट क्रिएट करें।
  • इसके बाद नाम, ई-मेल और पासवर्ड डालकर 'Create account' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको ई-मेल पर मिले कोड को ऐड कर अपने ई-मेल को वेरिफाई करना होगा।
  • वेरिफिकेशन के बाद आपको Add services पेज दिखाई देगा। यहां WhatsApp पर क्लिक करें।
  • इसके बाद SKEDit के लिए एक्सेसिबिलिटी परमिशन इनेबल करें।
  • इसके बाद उस WhatsApp कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें, जिसके लिए आप मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं।
  • इसके बाद डेट, टाइम और शेड्यूल जैसी डिटेल एड करें।
  • इसके बाद शेड्यूल हुए दिन पर आपका मैसेज आपके कॉन्टैक्ट तक पहुंच जाएगा।

आप चाहें तो Ask me before sending भी इनेबल कर सकते हैं। इससे आप शेड्यूल डेट पर मसैज को रिव्यू कर पाएंगे। इससे ऐप मैसेज को भेजने से पहले परमिशन लेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited