सही टाइम पर करें अपनों को बर्थडे विश, WhatsApp में ऐसे शेड्यूल करें मैसेज

WhatsApp में मैसेज शेड्यूल करने का सीधा ऑप्शन नहीं मिलता। लेकिन, ये काम थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से किया जा सकता है।

WhatsApp में ऐसे शेड्यूल करें मैसेज (Photo-UnSplash)

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मैसेज को शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलता है। इस ऑप्शन के जरिए मैसेज कि किसी भी तय समय में जाने के लिए पहले से शेड्यूल करके रखा जा सकता है। इसका फायदा ये होता है कि आप बर्थ डे या और किसी खास मौके पर अपनों को समय पर बिना भूले मैसेज कर सकते हैं। लेकिन, ये ऑप्शन WhatsApp पर सीधे तौर पर नहीं मिलता। ऐसे में थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होता है।
थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे WhatsApp Scheduler, Do It Later और SKEDit की मदद से टेक्स्ट, फोटोज और वीडियो मैसेज को शेड्यूल किया जा सकता है। यूजर्स इनकी मदद से WhatsApp for business में भी पोस्ट शेड्यूस कर सकते हैं। फिलहाल हम यहां आपको SKEDit के जरिए WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
ऐसे करें WhatsApp मैसेज शेड्यूल:
End Of Feed