Apple Watch में ऐसे ऑन करें लो पावर मोड, बचेगी बैटरी

अगर आप Apple Watch यूजर हैं और आपकी वॉच में WatchOS 9 का अपडेट मिला है तो हम यहां आपको लो पावर मोड फीचर को ऑन करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

Apple Watch

Apple ने WatchOS 9 को हाल ही में जारी किया है। इस नए सॉफ्टवेयर में Apple Watch के लिए Low Power Mode को भी जारी किया गया है। लो पावर मोड के साथ अपनी ऐपल स्मार्टवॉच में थोड़ी लंबी बैटरी उम्मीद कर सकते हैं। फिलहाल हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपनी Apple स्मार्टवॉच में इस फीचर को ऑन कर सकते हैं।

WatchOS 9 पर चलने वाली वॉच में सेटिंग्स से ऐसे ऑन करें लो पावर मोड:

  • सबसे पहले अपने ऐपल वॉच को वेक करें और सेटिंग्स में जाएं।
  • इसके बाद जब तक आपको बैटरी ऑप्शन दिखाई ना दें नीचे की तरफ स्क्रॉल करते रहें।
  • इसके बाद जैसे आपको बैटरी का ऑप्शन दिखाई दे। इस पर टैप करें।
  • इसके बाद एक बार फिर स्क्रॉल करें और लो पावर मोड को ऑन कर दें।
  • इसे ऑन करने आपसे ये कंफर्मेशन मांगेगा। साथ ही स्क्रॉल करने पर Turn on और Turn on for का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
  • पहले वाले ऑप्शन से ये फीचर तुरंत ऑन हो जाएगा। वहीं, दूसरे ऑप्शन से टाइम ड्यूरेशन सेट करने का मौका मिलेगा।
  • आप यहां तय कर पाएंगे कि आप कितनी देर तक आप फीचर को ऑन रखना चाहते हैं। आप यहां 1, 2 या 3 दिन में से किसी एक टाइम को सेलेक्ट कर सकते हैं।
End Of Feed