Dynamic Island: एंड्रॉयड फोन में यूज करना चाहते हैं iPhone 14 Pro वाला फीचर? डाउनलोड कर लें ये ऐप

iPhone 14 series को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज के नए Dynamic Island फीचर ने सबका ध्यान खींचा था। अगर आप इसे एंड्रॉयड फोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं।

iPhone 14 Pro

Apple ने हाल ही में iPhone 14 series को लॉन्च किया था। नए मॉडल्स को ग्राहकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। लेकिन, Pro मॉडल्स के डिस्प्ले में दिए गए नए पिल शेप वाले नॉच यानी Dynamic Island फीचर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। लेकिन, अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं और चाहते हैं कि इस नए फीचर का आप भी ट्राई कर पाते। तो इसका एक तरीका है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
संबंधित खबरें
आपको बता दें कि Apple द्वारा Dynamic Island फीचर लाने के बाद Realme और Xiaomi ने जानकारी दी थी कि वे भी इसी तरह के फीचर पर काम कर रहे हैं। हालांकि, इसे आने में कितना समय लगेगा ये तो कोई नहीं जानता है। लेकिन, फिलहाल अगर आप इस फीचर को एंड्रॉयड में यूज करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से DynamicSpot नाम के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसे Jawomo ने डेवलप किया है।
संबंधित खबरें
कैसे काम करता है ये ऐप?
संबंधित खबरें
End Of Feed