एक ही स्मार्टफोन में चलाना चाहते हैं दो WhatsApp अकाउंट? यहां जान लें तरीका
अगर आप WhatsApp यूजर हैं और एक ही फोन में दो अलग-अलग नंबर के साथ दो WhatsApp अकाउंट चलाना चाहते हैं। तो इसका तरीका यहां जानें।
एक ही स्मार्टफोन में चलाना चाहते हैं दो WhatsApp अकाउंट? (Photo- UnSplash)
WhatsApp भारत और दुनियाभर एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। हो सकता है कि आपके दो WhatsApp अकाउंट्स हों और आप इसे एक ही फोन में इस्तेमाल करना चाहते हों। यूजर्स ऐसा एक इनबिल्ट फीचर की जरिए कर सकते हैं। ये फीचर ज्यादातर नए फोन्स में मिलता है। अगर आपके फोन में ये फीचर ना भी हो तो आप थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए ऐसा कर सकते हैं।
Xiaomi, Vivo, Oppo, OnePlus और Samsung जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स में डुअल ऐप, पैरेलल ऐप और ट्विन ऐप सेट करने का ऑप्शन मिलता है। इस फीचर को हर कंपनी अपने हिसाब से प्रमोट करती है। लेकिन, बेसिक तौर पर इस फीचर से सेम फोन एक ही ऐप के दो वर्जन को चलाया जा सकता है।
- अगर आप सैमसंग का फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको Settings > Advance features > Dual Messenger पर जाना होगा। अगर आप OnePlus यूजर हैं तो आपको Settings > Utilities > Parallel Apps पर जाना होगा।
- इसी तरह Xiaomi फोन यूजर्स Settings > Apps > Dual apps पर जा सकते हैं।
- Realme फोन यूजर हैं तो Settings > App management > App cloner पर जाएं।
- Vivo यूजर्स Settings app > Apps and notifications > App Clone पर जाएं।
- Oppo स्मार्टफोन यूजर्स को Settings > App Cloner पर जाना होगा।
ऐसे यूज करें डुअल WhatsApp:
- पहले अपने फोन में Settings ऐप ओपन करें।
- इसके बाद Dual apps, App Clone, App twin या Parallel Apps नाम वाले ऑप्शन को सर्च करें। ये नाम अलग-अलग कंपनी के फोन में अलग-अलग हो सकते हैं।
- इसके बाद आपको WhatsApp ऐप के नाम के सामने एक टॉगल नजर आएगा। इसे ऑन कर दें।
- इसके बाद होम स्क्रीन पर आएं।
- इसके बाद आपको एक दूसरा WhatsApp आइकन नजर आएगा।
- इसके बाद आप इस ऐप को ओपन करें अपनी डिवाइस में दूसरा WhatsApp अकाउंट दूसरे नंबर के साथ एक ही फोन में चला सकते हैं।
नोट- अगर आपके फोन में ये फीचर नहीं है तो आप Parallel apps डाउनलोड कर अपने फोन में दो वॉट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल...और देखें
फोन कॉल स्कैम से बचाएगा गूगल, Android 16 में आया यह धांसू फीचर
बांग्लादेश में लॉन्च हुआ Starlink, सैटेलाइट इंटरनेट के लिए इतनी चुकानी होगी कीमत
एयरटेल फ्री में दे रहा 100GB Google One क्लाउड स्टोरेज, ऐसे उठाएं फायदा
Microsoft Build 2025: माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया AI आधारित 'ओपन एजेंटिक वेब', डेवलपर्स और बिजनेस के लाया नए AI फीचर्स
Google Pixel 9 पर ₹15,000 तक की छूट! जानिए कहां और कैसे मिल रही ये शानदार डील
Raag Bhatiyaar: पत्नी से धोखा खाये राजा ने रचा था ऐसा संगीत, बेवफाई के दौर में उम्मीद का सुर है राग भटियार
फोन कॉल स्कैम से बचाएगा गूगल, Android 16 में आया यह धांसू फीचर
HBSE 10th, 12th Compartment 2025: आ गई जानकारी, जानें कब होगी हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा
कल का मौसम 21 मई 2025: मानसून के लिए बन रहा माहौल, प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली-NCR में कल बारिश के आसार
Stock Market Closing: कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 872 अंक टूटा, 24700 के नीचे आया निफ्टी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited