एक ही स्मार्टफोन में चलाना चाहते हैं दो WhatsApp अकाउंट? यहां जान लें तरीका

अगर आप WhatsApp यूजर हैं और एक ही फोन में दो अलग-अलग नंबर के साथ दो WhatsApp अकाउंट चलाना चाहते हैं। तो इसका तरीका यहां जानें।

एक ही स्मार्टफोन में चलाना चाहते हैं दो WhatsApp अकाउंट? (Photo- UnSplash)

WhatsApp भारत और दुनियाभर एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। हो सकता है कि आपके दो WhatsApp अकाउंट्स हों और आप इसे एक ही फोन में इस्तेमाल करना चाहते हों। यूजर्स ऐसा एक इनबिल्ट फीचर की जरिए कर सकते हैं। ये फीचर ज्यादातर नए फोन्स में मिलता है। अगर आपके फोन में ये फीचर ना भी हो तो आप थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए ऐसा कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

Xiaomi, Vivo, Oppo, OnePlus और Samsung जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स में डुअल ऐप, पैरेलल ऐप और ट्विन ऐप सेट करने का ऑप्शन मिलता है। इस फीचर को हर कंपनी अपने हिसाब से प्रमोट करती है। लेकिन, बेसिक तौर पर इस फीचर से सेम फोन एक ही ऐप के दो वर्जन को चलाया जा सकता है।

संबंधित खबरें
  • अगर आप सैमसंग का फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको Settings > Advance features > Dual Messenger पर जाना होगा। अगर आप OnePlus यूजर हैं तो आपको Settings > Utilities > Parallel Apps पर जाना होगा।
  • इसी तरह Xiaomi फोन यूजर्स Settings > Apps > Dual apps पर जा सकते हैं।
  • Realme फोन यूजर हैं तो Settings > App management > App cloner पर जाएं।
  • Vivo यूजर्स Settings app > Apps and notifications > App Clone पर जाएं।
  • Oppo स्मार्टफोन यूजर्स को Settings > App Cloner पर जाना होगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed