भूल गए ATM कार्ड? डोंट वरी! स्मार्टफोन की मदद से ATM से ऐसे निकालें पैसे

अगर आप ATM पहुंच गए लेकिन साथ में डेबिट या क्रेडिट कार्ड ले जाना भूल गए। तो UPI ऐप्स की मदद से पैसे निकाल सकते हैं। जानें इसका तरीका।

स्मार्टफोन की मदद से ATM से ऐसे निकालें पैसे

स्मार्टफोन की मदद से ATM से ऐसे निकालें पैसे

क्या आपको पैसे की जरूरत है और आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड लाना भूल गए? डोंट वरी। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से आपका काम हो जाएगा। UPI से पहले ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए जाते हैं। लेकिन, अगर आपको हार्ड कैश की जरूरत हो तब भी आप UPI की मदद ले सकते हैं और ATM से पैसे निकाल सकते हैं। इस फीचर को इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) कहा जाता है। इसके जरिए कार्ड ना होने पर भी पैसे निकाले जा सकते हैं।

UPI कैश विड्रॉल फैसिलिटी का फायदा GooglePay, PhonePe और Paytm जैसे UPI पेमेंट सर्विस ऐप्स की मदद से उठाया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका तरीका।

UPI की मदद से ATM से ऐसे निकालें पैसे:

  • सबसे पहले किसी भी ATM मशीन पर जाएं और फिर स्क्रीन पर Withdraw cash ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद UPI ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको ATM स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा।
  • इसके बाद अपने फोन में UPI ऐप को ओपन करें और ATM मशीन पर दिखाई दे रहे QR कोड को स्कैन करें।
  • फिर यहां अमाउंट कितना चाहिए उसे डालें। आप इससे केवल 5,000 रुपये तक ही पैसे निकाल सकते हैं।
  • इसके बाद UPI PIN एंटर करें और Proceed बटन को दबाएं।
  • इसके बाद ATM मशीन से पैसे आपको मिल जाएंगे।

गौर करने वाली बात ये है कि ATM से UPI के जरिए कार्डलेस कैश विड्रॉल के लिए कोई पैसे नहीं लिए जाते हैं। हालांकि, किसी दूसरे बैंक के ATM को इस्तेमाल करने पर लगने वाला चार्ज आपसे लिया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited