ये नया Android वायरस भारतीयों को कर रहा है टारगेट, झटके में खाली कर देता है अकाउंट!

पुराने Drinik एंड्रॉयड ट्रोजन मैलवेयर के एक नए वर्जन को खोजा गया है। ये धोखे से लोगों के अकाउंट डिटेल चोरी करता है और पैसे उड़ा लेता है।

ये नया Android वायरस भारतीयों को कर रहा है टारगेट

Drinik एंड्रॉयड ट्रोजन का एक नया वर्जन पाया गया है। ये आपकी कुछ महत्वपूर्ण बैंक डिटेल को चुरा सकता है। Drinik एक पुराना मैलवेयर है जो 2016 से ही खबरों में है। भारत सरकार ने पहले ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी कर बताया था कि ये मैलवेयर इनकम टैक्स रिफंड जनरेट करने के नाम पर यूजर्स से निजी जानकारियां चोरी कर रहा है। अब सेम मैलवेयर के एंडवांस कैपेसिटी वाले एक और वर्जन को Cyble द्वारा खोजा गया है और ये खासतौर पर भारत के 18 बैंको के यूजर्स को टारगेट कर रहा है। इसमें वो लोग शामिल हैं जो 18 स्पेसिफिक भारतीय बैंकों को यूज करते हैं। इसके सबसे ज्यादा टारगेट में SBI बैंक के यूजर्स हैं।

संबंधित खबरें

भेजा जाता है SMS

संबंधित खबरें

Drinik मैलवेयर के एक अपग्रेडेड वर्जन को डिस्कवर किया गया है जो यूजर्स को APK फाइल के साथ SMS भेजकर टारगेट करता है। इसमें एक ऐप iAssist रहता है। ये अपने आप को भारत के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ऑफिशियल टैक्स मैनेजमेंट टूल बताता है। जैसे ही यूजर्स इस ऐप को अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल करते हैं ये कई फंक्शन्स के लिए परमिशन ले लेता है। इनमें रिसीव, रीड, सेंड SMS, रीड कॉल लॉग और रीड एंड राइट एक्सटर्नल स्टोरेज जैसी परमिशन शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed