81,000 रुपये कमाना चाहते हैं? सिर्फ फास्ट एंड फ्यूरियस के सभी पार्ट देखने होंगे

Fast And Furious फिल्म पूरी दुनिया में सुपरहिट होती हैं और फाइनेंस बज नाम की एक वेबसाइट इस मूवी सीरीज के सभी 10 पार्ट देखने पर 81,000 रुपये दे रही है। जानें कैसे सिर्फ फिल्म देखने पर मिलेंगे 1 हजार डॉलर?

Website Offering 1000 Dollars For Wathing Fast And Furious

आपको करना कुछ नहीं है, सिर्फ फास्ट एंड फ्यूरियस के सभी 10 पार्ट देखने हैं।

Fast & Furious: अगर आप फास्ट एंड फ्यूरियस मूवी सीरीज के दीवाने हैं तो ये खबर आपको मालामाल कर देगी। जबरदस्त एक्शन और शानदार कारों से लोडेड इस फिल्म सीरीज को पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जाता रहा है। अब एक वेबसाइट इतना जोरदार ऑफर लेकर आई है कि इसे नकारना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आपको करना कुछ नहीं है, सिर्फ फास्ट एंड फ्यूरियस के सभी 10 पार्ट देखने हैं। इसके बदले ये वेबसाइट आपको 1 हजार डॉलर यानी करीब 81,000 रुपये देगी। ये जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है।

दो हफ्ते में देखने हैं 10 पार्ट

आपको फास्ट एंड फ्यूरियस के सभी 10 पार्ट एक साथ भी नहीं देखने होंगे, इसके लिए पूरे 2 हफ्ते का समय दिया जा रहा है। फाइनेंस बज एक फाइनेंस वेबसाइट है जिसने पैसे देने वाले इस ऑफर को 'फास्ट एंड फ्यूरियस क्लेम अडजस्टर' नाम दिया है। फाइनेंस बज द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से फास्ट एंड फ्यूरियस क्लेम अडजस्टर में हर क्रैश और इसके डैमेज की जानकारी आपको जुटानी होगी। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पहले पार्ट से दसवें पार्ट तक एक्सिडेंट की संख्या कम हुई या बढ़ी, इसकी जानकारी भी देखने वाले को नोट करनी होगी।

कब मिलेगी फिल्म देखने की रकम

फाइनेंस बज के लिए फास्ट एंड फ्यूरियस की क्वालिटी बहुत जरूरी है, देखने वाले को ये सारे पार्ट रेंट पर लेने या स्ट्रीम करने के लिए तैयार रहना होगा। इसके अलावा व्युअर को 19 मई 2023 को लॉन्च हो रही नई फास्ट एक्स मूवी थिएटर में देखनी होगी। बता दें कि इस मूवी सीरीज में विन डीजल से लेकर ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टेटहेम से लेकर टेरिस गिब्सन जैसे जोरदार कलाकार ने एक्टिंग की है। इसके अलावा दसवें पार्ट यानी फास्ट एक्स में जेसन मोमोआ विलन के किरदार में नजर आने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited