81,000 रुपये कमाना चाहते हैं? सिर्फ फास्ट एंड फ्यूरियस के सभी पार्ट देखने होंगे

Fast And Furious फिल्म पूरी दुनिया में सुपरहिट होती हैं और फाइनेंस बज नाम की एक वेबसाइट इस मूवी सीरीज के सभी 10 पार्ट देखने पर 81,000 रुपये दे रही है। जानें कैसे सिर्फ फिल्म देखने पर मिलेंगे 1 हजार डॉलर?

आपको करना कुछ नहीं है, सिर्फ फास्ट एंड फ्यूरियस के सभी 10 पार्ट देखने हैं

Fast & Furious: अगर आप फास्ट एंड फ्यूरियस मूवी सीरीज के दीवाने हैं तो ये खबर आपको मालामाल कर देगी। जबरदस्त एक्शन और शानदार कारों से लोडेड इस फिल्म सीरीज को पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जाता रहा है। अब एक वेबसाइट इतना जोरदार ऑफर लेकर आई है कि इसे नकारना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आपको करना कुछ नहीं है, सिर्फ फास्ट एंड फ्यूरियस के सभी 10 पार्ट देखने हैं। इसके बदले ये वेबसाइट आपको 1 हजार डॉलर यानी करीब 81,000 रुपये देगी। ये जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है।

संबंधित खबरें

दो हफ्ते में देखने हैं 10 पार्ट

संबंधित खबरें

आपको फास्ट एंड फ्यूरियस के सभी 10 पार्ट एक साथ भी नहीं देखने होंगे, इसके लिए पूरे 2 हफ्ते का समय दिया जा रहा है। फाइनेंस बज एक फाइनेंस वेबसाइट है जिसने पैसे देने वाले इस ऑफर को 'फास्ट एंड फ्यूरियस क्लेम अडजस्टर' नाम दिया है। फाइनेंस बज द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से फास्ट एंड फ्यूरियस क्लेम अडजस्टर में हर क्रैश और इसके डैमेज की जानकारी आपको जुटानी होगी। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पहले पार्ट से दसवें पार्ट तक एक्सिडेंट की संख्या कम हुई या बढ़ी, इसकी जानकारी भी देखने वाले को नोट करनी होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed