फ्लिपकार्ट सेल में लूट, ये कंपनी सस्ते में बेच रही स्मार्ट टीवी और वाशिंग मशीन, ऑडियो प्रोडक्ट भी हुए सस्ते

Thomson Sale: थॉमसन के स्मार्ट टीवी, जो 24 इंच से लेकर 75 इंच तक उपलब्ध हैं। इनकी शुरुआती कीमत मात्र ₹5,999 है। इन स्मार्टटीवी के साथ QLED और Google TV जैसे हाईटेक फीचर्स मिलते हैं। HDR10+ और Dolby Atmos जैसी तकनीक के साथ यह टीवी शानदार पिक्चर और साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं।

thomson sale

thomson sale

Thomson Smart TVs Soundbars Washing Machines Sale: फ्रेंच कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन (THOMSON) ने फ्लिपकार्ट मोन्यूमेंट सेल (FLIPKART Monumental Sale) के दौरान अपने स्मार्ट टीवी, साउंडबार और वॉशिंग मशीन पर शानदार छूट की घोषणा की है। 14 जनवरी से शुरू होने वाली यह सेल 19 जनवरी तक चलने वाली है। थॉमसन सेल के दौरान 5,999 रुपये में टीवी और 4990 रुपये की शुरुआती कीमत में वॉशिंग मशीन खरीदा जा सकता है। चलिए जानते हैं ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में...

ये भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन में सिल्वर फॉइल क्यों डाल रहे लोग, फायदे जान नहीं होगा भरोसा

30 हजार में 55 इंच की टीवीथॉमसन के स्मार्ट टीवी, जो 24 इंच से लेकर 75 इंच तक उपलब्ध हैं। इनकी शुरुआती कीमत मात्र ₹5,999 है। इन स्मार्टटीवी के साथ QLED और Google TV जैसे हाईटेक फीचर्स मिलते हैं। HDR10+ और Dolby Atmos जैसी तकनीक के साथ यह टीवी शानदार पिक्चर और साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं।

इन टीवी में एंड्रॉइड 10 और 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और अन्य हज़ारों ऐप्स का आनंद ले सकते हैं। बेज़ल-लेस डिज़ाइन और 4K डिस्प्ले इनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। थॉमसन के 55 इंच QLED टीवी की कीमत ₹29,999 और 65 इंच मॉडल की कीमत ₹40,999 है, जो इसे बजट-फ्रेंडली प्रीमियम विकल्प बनाता है।

BrandModel IDJan BAUSALE Price
थॉमसन24Alpha00164995999
थॉमसन32Alpha007BL89997999
थॉमसन32RT1022109999999
थॉमसन40Alpha009BL1599913999
थॉमसन40RT10331599914499
थॉमसन42RT10441699915499
थॉमसन43Alpha005BL1649914499
थॉमसन43RT10551799915999
थॉमसनQ32H11111199910999
थॉमसनQ43H11102199920499
थॉमसनQ50H10002699924999
थॉमसनQ55H10013299929999
थॉमसनQ65H11004399940999
थॉमसनQ75H11016999969999
थॉमसन50OPMAXGT902024999TBD
थॉमसन32PATH001197999799
थॉमसन43PATH4545BL1899917999
थॉमसन55OPMAXGT90303099929999

साउंडबार और ऑडियो प्रोडक्ट पर कितना है डिस्काउंट

थॉमसन ने अपनी ऑडियो कैटेगरी में AlphaBeat सीरीज लॉन्च की है, जिसमें AlphaBeat60 और AlphaBeat25 जैसे प्रीमियम साउंडबार शामिल हैं। AlphaBeat60, 60-वॉट पावरफुल साउंड के साथ आता है और इसका RGB लाइटिंग फीचर काफी शानदार है। वहीं, AlphaBeat25 पोर्टेबल साउंडबार है, जो 25-वॉट की पावर और 16 घंटे की बैटरी बैकअप प्रदान करता है। इसकी कीमत मात्र ₹1,399 है।

वॉशिंग मशीन: हर घर की जरूरत

थॉमसन ने इस सेल में अपनी वॉशिंग मशीन की रेंज पर भी भारी छूट दी है। इनकी शुरुआती कीमत ₹4,990 है। वॉशिंग मशीन के फीचर्स में 840 RPM स्पिन स्पीड, फजी लॉजिक, डिलेड स्टार्ट और चाइल्ड लॉक शामिल हैं। ये मशीनें ऊर्जा दक्षता में 5-स्टार रेटिंग के साथ आती हैं और नॉइज भी काफी कम करती है। 10 किग्रा क्षमता वाली फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन मात्र ₹14,999 में उपलब्ध है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited